दिग्गज रेसर माइकल शूमाकर की आखरी फेरारी कार होगी नीलाम, 84 करोड़ रुपये है अनुमानित कीमत
माइकल शूमाकर जर्मनी के पूर्व रेस-कार चालक हैं, जिन्हें फॉर्मूला वन का दिग्गज रेसर माना जाता है। वह 7 बार फॉर्मूला वन विश्व चैंपियन रहे हैं और उन्हें महानतम ऑल-राउंड रेसिंग ड्राइवर कहा जाता था। हालांकि, एक दुर्घटना से पीड़ित होने के बाद उन्हें रेसिंग को अलविदा कहना पड़ा था। अब शूमाकर की आखरी फेरारी F1 कार की नीलामी होने वाली है, जो पिछली नीलामियों के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। आईए इस फेरारी कार के बारे में जानते हैं।
कब और कहां हो रही है इस कार की नीलामी?
यह माइकल की सबसे सफल फेरारी F1 रेस कारों में से एक है, जिसका नाम '2006 फेरारी 248' है। अब इस नायाब फेरारी कार की नीलामी RM सोथबी नामक नीलामीघर द्वारा करवाई जा रही है, जो कि एक कार नीलामी कंपनी है। इसकी नीलामी 14 नवंबर को शुरू होगी और 19 नवंबर तक चलेगी। नीलामीघर का अनुमान है कि यह कार 84 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत पर बिक सकती है और पुरानी नीलामियों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
इस फेरारी कार ने कई बार माइकल को दिलाई जीत
यह फेरारी 2006 में बनाई गई थी, जिसके जरिए माइकल ने उस साल की चैंपियनशिप भी जीती थी। इसे पहली बार इमोला में चैंपियनशिप के चौथे दौर में चलाया गया था। इसके बाद इस कार को स्पेन, ब्रिटेन और कनाडा की प्रतियोगिताओं के लिए इस्तेमाल किया गया, जहां माइकल ने दूसरा स्थान हासिल किया। फिर यह अमेरिका वापस लाई गई, जहां माइकल ने एक और जीत हासिल की। इसे हंगेरियन ग्रैंड प्रिक्स रेस के बाद रिटायर कर दिया गया था।
2007 में निजी संग्रहकर्ता ने खरीदी थी यह फेरारी
RM सोथबी का कहना है कि यह कार दिसंबर 2007 में एक निजी संग्रहकर्ता द्वारा खरीदी गई थी और तब से यह उनके संग्रह में मौजूद थी। इसे सीधे फेरारी कंपनी से ही खरीदा गया था। इसे फेरारी का प्रमाण पत्र मिला हुआ है और इसका उपयोग फियोरानो सर्किट में कई निजी परीक्षण सत्रों के लिए किया गया है। इसे 2017 में लॉस एंजिल्स के पीटरसन ऑटोमोटिव संग्रहालय में प्रदर्शित भी किया गया था।
इससे पहले भी माइकल की कई रेस कार हुई हैं नीलाम
यह फेरारी F1 कार पहली V-8 कार है, जिसमें ड्राइविंग सीट के पीछे 2.4 लीटर का इंजन लगा है। फॉर्मूला 1 रेसिंग की शुरुआत में इसने 730 हॉर्सपॉवर का उत्पादन किया, लेकिन यह सीजन के अंत तक 785 हॉर्सपॉवर का उत्पादन कर रही थी। इससे पहले भी माइकल की कई कारें करोड़ों रुपये में बिकी हैं। उनकी 2003 में चैंपियनशिप जीतने वाली कार F2003-GA को साल 2022 की एक नीलामी में 125 करोड़ रुपये में बेचा गया था।