अमेरिका: आसमान सेे गिरे बर्फ के बड़े टुकड़ों से टूट गई घर की छत, जानिये मामला
आपने अभी तक आसमान से बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े, जिन्हें हम ओले भी कहते हैं, गिरते हुए देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ऐसे बर्फ के टुकड़े गिरते देखे हैं, जिससे घर की छत ही क्षतिग्रस्त हो जाए। यकीनन आपका जवाब न में होगा, लेकिन अमेरिका से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक घर पर आसमान से करीब 9 किलोग्राम के बर्फ के टुकड़े गिरे, जिससे सभी लोग हैरान हैं।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला मैसाचुसेट्स का है। यहां जेफ इल्ग और उनकी पत्नी अमेलिया रेनविले घर के अंदर थे कि तभी अचानक उन्होंने तेज आवाज सुनी। उन्हें लगा कि उनके घर पर बिजली गिरी है। जब वे घर से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि पिछले आंगन और छत पर बर्फ के बहुत बड़े-बड़े टुकड़े बिखरे पड़े हैं। आसमान से गिरे बर्फ के टुकड़े इतने बड़े थे कि दंपति के घर को काफी नुकसान हुआ है।
छत में हो गया बड़ा छेद
जानकारी के मुताबिक, घर की छत से जिस जगह पर बर्फ टकराई थी, वहां लगभग 18 इंच से लेकर 2 फीट व्यास की क्षति हुई। इसके कारण छत में एक बड़ा-सा छेद हो गया है। इसके अलावा छत के अंदर इससे भी ज्यादा नुकसान हुआ है। अमेलिया ने बैग में करीब 4.5 किलो बर्फ इकट्ठा किए, इसके बावजूद आसपास काफी बर्फ बिखरी हुई थी। यह वाकई एक हैरान करने वाली और चिंताजनक स्थिति थी।
दंपति ने विमान से बर्फ के टुकड़े फेंके जाने की जताई आशंका
इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि आखिर ये बर्फ के टुकड़े दंपति के घर की छत पर कैसे गिरे? इस पर जेफ और अमेलिया ने कहा, "हमारा घर देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक बोस्टन लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 80 किलोमीटर दूर है। वहां के एक विमान का उड़ान रास्ता सीधे हमारे घर के ऊपर से जाता है। ऐसे में संभव है कि बर्फ के विशाल टुकड़े विमान से गिरे हैं।"
FAA कर रहा मामले की जांच
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। FAA यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या बर्फ सचमुच विमान से गिरी थी या नहीं। FAA के मुताबिक, यह एक गंभीर मामला है और वे इस घटना की सच्चाई सामने लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल यह जेफ और उसके परिवार के लिए एक डरावना अनुभव था, लेकिन दंपति समेत दोनों बच्चें सुरक्षित हैं यह सबसे महत्वपूर्ण बात है।