LOADING...
अब QR कोड के जरिए भी आधार कार्ड को करवाया जा सकता है वेरिफाई, जानिए तरीका 
QR कोड के जरिए आधार कार्ड को करवाएं वेरिफाई

अब QR कोड के जरिए भी आधार कार्ड को करवाया जा सकता है वेरिफाई, जानिए तरीका 

लेखन अंजली
May 08, 2023
07:58 pm

क्या है खबर?

हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने को निशुल्क किया था और अब UIDAI ने एक और नई सुविधा की घोषणा कर दी है। जहां पहले लोगों को UIDAI के दफ्तर जाकर अपना आधार कार्ड वेरिफाई करवाना पड़ता था, वहीं अब यह काम QR कोड के जरिए भी हो सकता है। आइए इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।

वेरिफिकेशन

आधार कार्ड को वेरिफाई करवाना क्यों जरूरी है?

आधार कार्ड भारत में पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है और इसके डिएक्टिव होने से कई काम रूक सकते हैं। आधार नंबर के डिएक्टिव होने की संभावना रहती है और डिएक्टिव होने के कुछ कारणों में लगातार 3 वर्षों तक इसका उपयोग नहीं करना, विभिन्न बायोमेट्रिक्स और घर का स्थायी पता आदि न होना भी शामिल है। यही वजह है कि हमेशा आधार कार्ड की डिटेल्स को समय-समय पर वेरिफाई और अपडेट कराने की सलाह दी जाती है।

तरीका

QR कोड के जरिए आधार कार्ड कैसे वेरिफाई करें?

QR कोड काम करे, इसके लिए सबसे पहले आपको ऐपल प्ले स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से 'एमआधार ऐप' डाउनलोड करना होगा। ऐप में आपको होम पेज पर एक QR कोड आइकन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना है। इसके बाद अपने फोन के कैमरे को अपने आधार कार्ड पर छपे QR कोड पर लगाएं। ऐप कोड को स्कैन करेगा और आपके जीवन संबंधी डिटेल को प्रदर्शित करेगा।

Advertisement

अन्य विकल्प

QR कोड के अलावा आधार कार्ड को कैसे और कहां वेरिफाई करें? 

QR कोड के अलावा आधार नंबर को वेरिफाई करने के अन्य तरीके भी हैं, जिनमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प शामिल हैं। ऑनलाइन तरीका यह है कि आप UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। ऑफलाइन के लिए टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करें या नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं। वेरिफिकेशन के लिए UIDAI एक इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस सर्विस (IVRS) और आधार मित्र नामक AI-आधारित चैटबॉट भी प्रदान करता है।

Advertisement

अपडेट

निशुल्क हुआ आधार कार्ड को अपडेट करना

UIDAI ने हाल ही में एक घोषणा की कि आधार कार्ड धारकों को अपने आधार में ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। पहले उपयोगकर्ताओं से शुल्क लिया जाता था। यह सेवा डिजिटल इंडिया परियोजना का एक हिस्सा है और 15 मार्च से 14 जून, 2023 तक इसका लाभ उठाया जा सकता है। अपडेट करने के लिए आपको पते और पहचान का प्रमाण अपलोड करके स्वयं को फिर से वेरिफाई करना होगा।

Advertisement