केरल: कर्ज चुकाने के लिए घर बेचने वाला था शख्स, लगी एक करोड़ रुपये की लॉटरी
किस्मत में क्या लिखा है, इससे लगभग हर कोई अनजान है, लेकिन इसके पल भर में बदलने के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में केरल से भी सामने आया है, जहां का एक शख्स पल भर में कंगाल से करोड़पति बन गया। दरअसल, वह कर्ज में डुबा था, जिस कारण वह अपना घर बेचने वाला था, लेकिन चंद घंटे पहले ही उसकी एक करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई। पूरी खबर पढ़िए।
मिनटों में करोड़पति बना मोहम्मद
यह मामला केरल के कोझीकोड में रहने वाले 50 वर्षीय मोहम्मद बावा का है। सोमवार को वह कर्ज चुकाने के लिए अपने घर को बेच रहा था और टोकन एडवांस लेने वाला था, तभी उसे पता चला कि उसने जैकपॉट पुरस्कार जीत लिया है। बता दें कि मोहम्मद का यह घर आठ महीने पहले ही बना था। मोहम्मद मंजेश्वरम में एक पेंटर है। उन्होंने होसंगडी में अम्मा लॉटरी एजेंसी से लॉटरी टिकट खरीदी थी।
मोहम्मद पर हो गया था 50 लाख रुपये का कर्जा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद ने अपने कर्ज का भुगतान करने के लिए अपनी एकमात्र संपत्ति बेचने के बाद अपने परिवार के साथ किराए के घर में जाने का फैसला किया था। मोहम्मद और उनकी पत्नी एनी के पांच बच्चे हैं, जिनमें चार बेटियां और एक बेटा शामिल है। उनकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है। अपनी बेटियों की शादी और घर का निर्माण पूरा होने के बाद मोहम्मद 50 लाख रुपये के कर्ज में फंस गया था।
बैंक और रिश्तेदारों से लिया हुआ था कर्ज
मोहम्मद ने बैंक समेत अपने रिश्तेदारों से कर्जा लिया हुआ था। यही नहीं, उन्होंने अपने बेटे निजामुद्दीन को कतर भेजने के लिए भी पैसे उधार लिए थे। इसके बाद उन पर यह कर्जा हो गया था।
टैक्स काटकर मिलेंगे 63 लाख रुपये
खैर, मोहम्मद पर कितना भी कर्जा हो, उनकी आर्थिक समस्या को लॉटरी ने कुछ हद तक कम कर दिया है। बता दें, मोहम्मद को लॉटरी की पूरी रकम नहीं मिलेगी बल्कि टैक्स कटकर उन्हें ये ईनाम की राशि दी जाएगी। टाइम्स नाओ के मुताबिक, टैक्स कटने के बाद मोहम्मद को लगभग 63 लाख रुपये मिलेंगे। हालांकि, फिर भी इतने रुपयों से मोहम्मद का घर बिकने से बच जाएगा और वे अपना कर्ज चुका सकते हैं।
पहले भी केरल का एक शख्स बन चुका है लॉटरी से करोड़पति
इससे पहले भी केरल से एक ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। केरल के कन्नूर के रहने वाले 58 वर्षीय पेरून्नन राजन की एक लॉटरी ने रातों-रात किस्मत ही बदल डाली और उन्हें करोड़ों रुपये का मालिक बना दिया। राजन रोज कोई न कोई लॉटरी खरीदते थे क्योंकि उनको भरोसा था कि एक न एक दिन किस्मत जरूर उनका साथ देगी। आखिरकार 10 फरवरी, 2022 को उनकी किस्मत चमक गई और वह 12 करोड़ रूपये जीत गए।