ऑडी से सब्जियां बेचने आता है यह किसान, वीडियो देखकर लोग रह गए हैरान
क्या है खबर?
केरल के एक किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किसान लग्जरी कार से उतरकर सड़क किनारे सब्जियां बेचते हुए नजर आ रहा है।
किसान जिस लग्जरी कार में बैठकर सब्जियां बेचने के लिए आता है वह ऑडी A4 है, जिसकी कीमत 44 लाख रुपये से अधिक है।
किसान के इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं।
आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
क्या है मामला?
लग्जरी कार वाले किसान का नाम सुजीत है। उन्होंने 'वैरायटी फार्मर' नाम से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है, जिसमें वह अपने खेतों और फसलों की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं।
हाल ही में सुजीत ने एक वीडियो साझा की, जिसमें वह खेत में लाल पालक की कटाई के बाद उसे रिक्शा पर लाद देते हैं।
इसके बाद सुजीत अपनी ऑडी A4 से बाजार में आते हैं और जमीन पर प्लास्टिक शीट बिछाकर ग्राहकों को लाल पालक बेचते हैं।
जानकारी
कार में बैठते वक्त बदल लेते हैं कपड़े
वीडियो में आगे दिखाया गया कि जब वह पालक बेच देते हैं तो सभी चीजें वापस से समेटकर रिक्शा पर रख देते हैं। इसके बाद वह अपने लुंगी वाले गेटअप में वापस आकर अपनी लग्जरी कार में बैठकर वापस चले जाते हैं।
प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया यूजर्स ने की सुजीत की प्रशंसा
सुजीत के इस वायरल वीडियो में अभी तक 4.57 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'आप कृषि को समझने वाले युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा हैं।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'कहने के लिए शब्द नहीं है...आप दूसरों के लिए एक अच्छे रोल मॉडल हैं।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैं कामना करता हूं कि सभी किसान इसी तरह खुशहाल रहें।'
परिचय
इलाके में काफी मशहूर हैं सुजीत
सुजीत अपने इलाके में काफी मशहूर हैं और अब धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है।
पहले वह एक कैब ड्राइवर थे, लेकिन बाद में उन्होंने खेती में कदम रखा।
उन्होंने जल्द ही कृषि तकनीकें सीख ली और खेती के लिए आधुनिक और तकनीकी तरीका अपनाते हुए वह आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं।
जब वह अपनी लग्जरी कार से सब्जियां बेचने आते हैं तो लोग उन्हें देखकर दंग रह जाते हैं।
अन्य मामला
टमाटर बेचकर करोड़पति बना था यह किसान
जब टमाटर की कीमतें आसमान छू रही थी, तब महाराष्ट्र के पुणे में तुकाराम भागोजी गायकर नामक किसान ने एक महीने में 13,000 टमाटर की क्रेट बेचकर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।
तुकाराम के पास कुल 18 एकड़ जमीन है, जिसमें से उन्होंने 12 एकड़ जमीन में अपने बेटे और बहू की मदद से टमाटर की खेती की थी।
इसके साथ ही उन्होंने टमाटर की खेती के सहारे अन्य महिलाओं को रोजगार भी दिया था।