केरल: परिवार को घर में मिला 51.4 किलोग्राम का कटहल, गिनीज रिकॉर्ड के लिए किया आवेदन
कटहल को सब्जी और फल दोनों में गिना जाता है और ये आकार में काफी बड़ा होता है। हम ये इसलिए बता रहे है क्योंकि हाल ही में सामने आए कटहल से संबंधित मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल केरल के कोल्लम के रहने वाले एक परिवार को अपने बागान से 51.4 किलोग्राम का कटहल मिला है। उन्होंने 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' से संपर्क किया है क्योंकि अब तक सबसे बड़े कटहल का विश्व रिकॉर्ड 42.7 किलोग्राम है।
केरल के परिवार को अपने बागान से मिला बहुत बड़ा कटहल
एडामुक्कल गांव के रहने वाले जॉनकुट्टी को अपने बगान से 51.4 किलोग्राम से अधिक वजन वाला कटहल मिला है। इस बारे में जॉनकुट्टी ने कहा कि कटहल का वजन 51.4 किलोग्राम से अधिक है और लंबाई में 97 सेंटीमीटर है। जब उन्होंने इसके बारे में जाना तो पता चला कि सबसे ज्यादा वजन का कटहल 42.72 किलोग्राम का है और ये पुणे में पाया गया था। उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए आवेदन किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं कटहल की तस्वीरें
इस कटहल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। इतना ही नहीं लोग इस कटहल को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां एक तरफ लोग इस कटहल को देखकर मजाकिया रिप्लाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग जॉनकुट्टी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
देखे कटहल की वायरल तस्वीरे
कटहल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल करने की चल रही है तैयारी
बता दें कि गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स हर साल प्रकाशित होने वाली एक पुस्तक है जिसमें विश्व रिकॉर्ड्स के बारे लिखा जाता है। भारत के ऐसे कई कारनामे हैं जो गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल हैं। इससे पहले 42.72 किलोग्राम का कटहल गिनीज बुक में शामिल है या नहीं, इस बात की जानकारी स्पष्ट नहीं है, लेकिन केरल में मिले इस कटहल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स शामिल करने की तैयारी चल रही है।