केरल: यहां के कई घर रातों-रात बने पब, पानी के नल से अचानक निकलने लगी शराब
क्या है खबर?
मुझे पीने का शौक नहीं है फिर भी मेरे घर के नल से शराब निकल रही है! कुछ अजीब लगा? हमें भी लगा था, जब हमें यह पता चला कि कई घर रातों-रात पब में तबदील हो चुके हैं, क्योंकि उनके पानी के नल से अचानक शराब निकलने लगी थी।
बता दें कि यह हैरान कर देने वाला मामला केरल से सामने आया है।
आइए जानें आखिर कैसे घरों के नल में से अपने आप शराब निकलने लगी।
मामला
नल से निकली शराब तो एक्साइज डिपार्टमेंट के पास पहुंचे लोग
यह मामला केरल के त्रिशूर जिले में सोलोमन एवेन्यू फ्लैट्स में रहने वाले 18 परिवारों का है, जहां के एक व्यक्ति ने जब रात में घर का नल खोला तो उसमें से शराब निकल रही थी।
उस व्यक्ति को यकीन नहीं हुआ तो उसने अपने पड़ोसियों से पूछा, तब उन्होंने भी अपने घर के नल चेक किये, लेकिन वहां भी शराब ही निकली।
शराब निकलने से वहां रह रहे लोगों ने इस बात की जानकारी एक्साइज डिपार्टमेंट को दी।
जानकारी
छह साल पुराने मामले से जुड़ा है यह मामला
डिपार्टमेंट ने शराब निकलने के मामले की जांच करने के बाद बताया कि यह सब छह साल पहले रचना नामक बार की वजह से हुआ है जो सोलोमन एवेन्यू के काफी नजदीक था।
दरअसल, इस बार ने तब अवैध तरीके से 6,000 लीटर शराब स्टोर की थी। जब बार की इस करतूत के बारे में डिपार्टमेंट को पता चला तो उन्होंने उसपर कार्रवाई की, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें शराब नष्ट करने का आर्डर दिया था।
कार्यवाही
रचना बार के परिसर में ही बनाया गड्ढा और उड़ेल दी सारी शराब
कोर्ट द्वारा रचना बार की सारी शराब नष्ट करने का आर्डर दिए जाने के बाद अधिकारियों ने शराब को नष्ट करने के लिए बार के परिसर में ही एक गड्ढा बना दिया और सारी शराब उसके अंदर डाल दी।
इसके बाद बार को बंद कर दिया गया।
मगर, वो शराब नष्ट नहीं हुई बल्कि नीचे जाकर पानी में मिल गई और अब यही शराब पानी में मिलकर घरों के नलों से निकलने लगी, जिसके बाद लोग चौंक गए।
जानकारी
अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करना चाहते हैं सोलोमन एवेन्यू के निवासी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निवासियों ने इस घटना के लिए आबकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए चालकुडी नगरपालिका सचिव और स्वास्थ्य विभाग के दरवाजे खटखटाए हैं।