अमेरिका: 2 बार चमकी दंपत्ति की किस्मत, गुम हुआ लॉटरी टिकट मिला तो बने लखपति
क्या है खबर?
लॉटरी में पैसे जीतने के लिए कई लोग लॉटरी टिकट खरीदते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही लोगों की किस्मत चमकती है।
अमेरिका में एक दंपत्ति के साथ ऐसा ही हुआ। इस दंपत्ति की लॉटरी लग गई थी, लेकिन टिकट गुम हो गई। हालांकि, कई महीने बाद टिकट वापस मिली और दंपत्ति ने जीती हुई राशि प्राप्त की।
आइये जानते हैं कि कैसे इस दंपत्ति की किस्मत 2 बार चमकी और वह मालामाल हुआ।
लॉटरी
लॉटरी के जरिए जीते 50,000 डॉलर
केंटकी लॉटरी ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि बॉलिंग ग्रीन के रहने वाले एक जोड़े ने नवंबर में 50,000 डॉलर (लगभग 41.34 लाख रुपये) की लॉटरी जीती।
जब लॉटरी कंपनी ने दंपत्ति को इसकी जानकारी दी तो वह निराश हो गया। दरअसल, दंपत्ति को टिकट नहीं मिल रही थी, जिसके जरिये उसने लॉटरी जीती थी।
यहां जानिये कैसे अमेरिका की एक महिला ने 2 बार में अरबों रुपये की लॉटरी अपने नाम की।
तलाश
इस तरह पता चली लॉटरी जीतने की बात
जब लॉटरी विजेता मार्क पेरड्यू सामान लेने एक दुकान में गए तो दुकान की मालकिन ने उन्हें बधाई दी।
जब उन्हें बताया गया कि वे लॉटरी जीत गए हैं तो पहले उन्होंने इस बात पर यकीन नहीं किया।
बाद में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर ढूंढा, लेकिन टिकट कहीं नहीं मिला। मार्क की पत्नी ने कहा, "मैं 2 महीने से यह सोचकर खुद को कोस रही थी कि मैंने यह टिकट फेंक दिया।"
कार
कंपनी की कार में मिली खोई हुई टिकट
मार्क अमेरिका स्थित किरीयू नामक कंपनी के अध्यक्ष हैं। फरवरी में वह अपनी कंपनी की एक कार की जांच करने गए थे। यह कार काफी समय से उपयोग नहीं की गई थी।
इसके अंदर देखने पर मार्क को लॉटरी टिकट पड़ी दिखी। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अपनी पत्नी को दी।
मार्क ने कहा, "मुझे नहीं पता कि अगर मुझे कार की जरूरत नहीं पड़ती तो यह कितने और समय तक इसी में पड़ी रहती।"
राशि
दंपत्ति को मिला 36 हजार डॉलर का चेक
टिकट मिलने के तुरंत बाद मार्क ने अपनी पत्नी को यह बात बताई। अगले दिन जोड़ा लॉटरी मुख्यालय गया, जहां उन्हें 36,000 डॉलर (29.76 लाख रुपय) का चेक मिला।
जोड़े ने अपनी इस जीत की खुशी व्यक्त की और कहा कि वे अपने लंबित बिलों का भुगतान करने की सोच रहे हैं। सभी मुख्य खर्चों के अलावा दंपत्ति एक साथ यात्रा पर जाने की भी योजना बना रहा है।