
जॉर्डन: इस अनोखे रेस्टोरेंट में खाने के बाद ग्राहकों को मिलती है सोने की सुविधा
क्या है खबर?
जब हम किसी रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं तो अकसर झपकी आने लगती है। बस मन करता है कि यहीं बिस्तर लगाकर सो जाएं।
अब ग्राहक ऐसा हकीकत में कर सकते हैं क्योंकि जॉर्डन के एक रेस्टोरेंट ने यह खास सुविधा देनी शुरू कर दी है।
इस रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद ग्राहक AC लगे कमरे में चैन की नींद ले सकते हैं। यह अनोखी सुविधा लोगों को काफी लुभा रही है।
रेस्टोरेंट
मुआब रेस्टोरेंट ने शुरू की अनोखी सुविधा
खाना खाने के बाद सोने की यह अनोखी सुविधा जॉर्डन की राजधानी अम्मान के मुआब रेस्टोरेंट ने शुरू की है।
यह रेस्टोरेंट अपने ग्राहकों को नेशनल डिश मनसफ खाने के बाद सोने का मौका दे रहा है। इसके लिए रेस्टोरेंट में एक अलग सेक्शन बनाया गया, जहां सिर्फ बेड लगाए गए हैं।
अब लोग मनसफ खाने के बाद इस रेस्टोरेंट में ही AC लगे बेडरूम में नींद ले सकते हैं।
डिश
क्या होता है मनसफ?
मनसफ एक वसा युक्त डिश है, जिसे मेमने के मांस, चावल और ढेर सारे घी के साथ पकाया जाता है।
ये सभी सामग्रियां एक साथ मिलकर इस रेसिपी को नींद लेने और थकान उतारने का बेहतरीन नुस्खा बना देती हैं।
यही कारण है कि अब तक मनसफ के प्रेमी इस डिश को घर पर ही खाने के लिए मजबूर थे, ताकि अगर उन्हें नींद आए तो वह घर पर ही तुरंत आराम से सो सकें।
विचार
कहां से आया विचार?
रेस्टोरेंट के मालिक के बेटे मुसाब मुबेदीन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रेस्टोरेंट में बिस्तर लगाने का विचार मजाक से शुरू हुआ।
उन्होंने आगे कहा, "लोगों ने सलाह दी थी कि रेस्टोरेंट की सजावट में बिस्तर भी होने चाहिए ताकि मनसफ खाने वालों को आने वाली नींद को दिखाया जा सके। कुछ ग्राहकों ने तो बेड रखने के लिए भी कहा था, इसलिए हमने इसके लिए एक अलग सेक्शन बना दिया है।"
जानकारी
रेस्टोरेंट में नेशनल डिश के अलावा और क्या मिलता है?
मुबेदीन के मुताबिक, रेस्टोरेंट में बनाए गए बेडरूम में AC लगा है और शांत वातावरण है, जो मनसफ प्रेमियों को झपकी लेने का अच्छा अवसर प्रदान करता है। इस रेस्टोरेंट में ग्राहक मनसफ के अलावा पारंपरिक जॉर्डनियन कॉफी भी पी सकते हैं।