झारखंड: पत्नी ने 60 वर्षीय पति की 35 वर्षीय महिला से करवाई शादी, जानिए वजह
कभी न कभी आपने ऐसी खबरें जरूर सुनी होगी कि पति ने अपनी पहली पत्नी के होते हुए भी दूसरी महिला संग रचाई शादी, लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि पत्नी ने अपने पति की दूसरी शादी करवाई हो? शायद नहीं। हम बात कर रहे हैं झारखंड के अजीबो-गरीब मामले की, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, यहां पर पत्नी ने अपने 60 वर्षीय पति की 35 वर्षीय महिला से शादी कराई। आइए जानें क्या है वजह।
बेटे की चाहत के कारण पत्नी ने करवाई पति की दूसरी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड के राजनगर (सरायकेला) ब्लॉक के चांवरबांधा निवासी 60 साल के एक बुजुर्ग ने बेटे की चाहत में पहली पत्नी की मर्जी से 35 साल की महिला से दूसरा विवाह किया। बुजुर्ग लालमोहन महतो ने 35 साल की चैती महतो से पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की। बता दें कि लालमोहन की पहली शादी 30 साल पहले सरला महतो से हुई थी, जिन से उनकी दो बेटियां हैं, जिनमें एक की शादी भी हो गई है।
मंदिर में हुई लालमोहन की दूसरी शादी
जब लालमोहन को पहली पत्नी से पुत्र की प्राप्ति नहीं हुई, तब उनकी पहली पत्नी ने पति की दूसरी शादी का निर्णय लिया और लालमोहन की दूसरी शादी करवा दी। लालमोहन महतो की दूसरी शादी राजनगर ब्लॉक के ही छोटा खीरी निवासी चैती महतो के साथ भीमखांदा मंदिर में पूरे रीति-रिवाजों के साथ ही शादी हुई। इस शादी में सरला महतो के साथ-साथ दोनों परिवारों के लोग शामिल हुए।
समाजसेवी ने लालमोहन की शादी के बारें में बताया कुछ खास
जानकारी के मुताबिक, राजनगर के एक समाजसेवी रामरतन महतो ने लालमोहन की शादी के बारे में कहा कि अगर दोनों परिवार खुशी-खुशी आपस में संबंध बनाए रखें, तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। लालमोहन को पुत्र की प्राप्ति नहीं हो सकी, जिस कारण पति-पत्नी ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि चैती महतो की भी शादी नहीं हो पा रही थी, ऐसे में दोनों ही परिवार के लिए यह निर्णय एक तरह से ठीक है।