Page Loader
जापान के इस रेस्टोरेंट ने भोजन करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर लगाई रोक 
जापानी रेस्टोरेंट ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर लगाई रोक

जापान के इस रेस्टोरेंट ने भोजन करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर लगाई रोक 

लेखन अंजली
Apr 04, 2023
05:58 pm

क्या है खबर?

एक जरूरत के रूप में सामने आए मोबाइल फोन अब लोगों में एक लत का रूप ले लिया है। आलम यह है कि लोग अब बिना मोबाइल के आधा घंटा भी नहीं रह सकते हैं। हालांकि, हाल में जापान के एक रेमन रेस्टोरेंट ने लोगों के बर्बाद होते समय को बचाने और खाने की गुणवत्ता भी बरकरार रखने के लिए खाना खाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं।

मामला

ग्राहकों का ध्यान खाने पर केंद्रित करने के लिए उठाया गया कदम

CNN के अनुसार, टोक्यो रेस्टोरेंट डेबू-चान ने अपने ग्राहकों को व्यस्त समय के दौरान खाते हुए अपने स्मार्टफोन का उपयोग करने से प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। रेस्टोरेंट का यह कदम जापान में सोशल मीडिया पर विवाद का विषय बन गया है। रेस्टोरेंट के मालिक कोटा काई ने बताया "एक बार जब हम व्यस्त थे तो हमने एक ग्राहक पर ध्यान दिया, जिसने 4 मिनट तक खाना शुरू नहीं किया और ऐसे ही हमारा रेस्टोरेंट भरा रहता है।"

बयान

'ग्राहकों के मोबाइल चलाने से होता है नुकसान'- कोटा

कोटा ने यह भी कहा, "ग्राहक आमतौर पर अपने फोन पर वीडियो देखते हैं और खाना ठंडा होता रहता है। कुछ लोगों को यह सामान्य लगेगा, लेकिन इससे हमारा काफी नुकसान होता है।" मालिक के अनुसार, वे जो रेमन परोसते हैं वह सिर्फ एक मिलीमीटर चौड़ा होता है। ऐसे में वो जल्दी खराब होने लगते हैं और चार मिनट प्रतीक्षा करने से भोजन खराब हो सकता है। इसके अतिरिक्त, ग्राहक के यूं बैठे रहने से जगह जल्दी खाली नहीं होती।

निष्कर्ष

रेस्टोरेंट को समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

जानकारी के मुताबिक, देबू-चान 33 सीटों वाला रेस्टोरेंट है, जो टोक्यो के केंद्र में मौजूद है। इससे वहां हर समय लोगों की लाइन लग जाती है और जब तक पहला ग्राहक सीट खाली नहीं करता तब तक दूसरा ग्राहक नहीं बैठ सकता। भीड़ को देखकर कई लोग ऐसे ही चले जाते हैं, जिस वजह से रेस्टोरेंट का काफी नुकसान होता है। इसलिए कोटा ने अपनी समस्याओं के निवारण के लिए लोगों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई।

अन्य मामला

सिंगापुर के मैकडॉनल्ड्स में भी है ऐसा नियम

सिंगापुर के मैकडॉनल्ड्स में भी ऐसा ही कुछ नियम है। वहां साल 2017 में रेस्टोरेंट ने ग्राहकों का ध्यान भोजन और अपने बच्चों पर केंद्रित कराने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करने पर रोक लगा रखी है। इसके लिए रेस्टोरेंट ने स्मार्टफोन लॉकर भी स्थापित कर रखे हैं। वहीं साल 2021 में टोक्यो के अडाची वार्ड ने चलते या बाइक चलाते समय भी मोबाइल का उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़े नियम बनाए हैं।