जापान: भेड़िये की बेहद वास्तविक कॉस्ट्यूम बनवाने वाले व्यक्ति को नहीं होता इंसानों जैसा महसूस
जापान में रहने वाले 32 वर्षीय तारू उएदा वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने 18.85 लाख रुपये खर्च करके खुद को भेड़िये के वेश में तब्दील किया था। उन्होंने अपना रूप बदलने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप जेपेट से संपर्क करके भेड़िये का एक बेहद वास्तविक कॉस्ट्यूम बनवाई थी। अब तारू ने खुद को बेनकाब करते हुए बताया कि कॉस्ट्यूम पहनने के कारण अब वह इंसान जैसा महसूस नहीं करते हैं। आइये पूरा मामला विस्तार से समझते हैं।
तारू ने क्या बताया?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारू ने पहले अपनी पहचान छिपाई थी, लेकिन अब उन्होंने खुलकर बताया कि वह कॉस्ट्यूम में कैसे अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने बताया, "जब मैं कॉस्ट्यूम पहनता हूं तो मुझे इंसान होने का एहसास नहीं होता है। मैं मानवीय रिश्तों से मुक्त होकर सब कुछ भूल जाता हूं।" फिलहाल तारू यह कॉस्ट्यूम बाहर नहीं पहनते हैं। वह इसे आराम करने और अपनी परेशानियों को भूलने के लिए सिर्फ घर पर ही पहनते हैं।
तारू ने आखिर क्यों बनवाई ऐसी कॉस्ट्यूम?
तारू ने भले ही पिछले साल यह कॉस्ट्यूम बनवाई थी, लेकिन उनका ऐसा करने का मन बचपन से था। उन्हें शुरू से ही जानवरों के प्रति बहुत लगाव था और उन्हें टीवी पर दिखाए जाने वाले कुछ जानवरों की कॉस्ट्यूम काफी पसंद आती थीं। इस कारण जानवर जैसा दिखने उनका एक सपना बन गया था। इसके बाद उन्होंने जेपेट कंपनी से भेड़िये की कॉस्ट्यूम बनवाई और इसके लिए उन्होंने 30 लाख येन यानी 18.85 लाख रुपये खर्च किए।
50 दिनों में बनकर तैयार हुई थी कॉस्ट्यूम
तारू ने शुरू में अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर मीडिया को बताया था कि जेपेट कंपनी ने कॉस्ट्यूम को पूरा करने में 50 दिन लगाए थे और उस दौरान फिटिंग के लिए उन्हें कई बार स्टूडियो जाना पड़ा था। तारू के मुताबिक, भेड़िये जैसी कॉस्ट्यूम बनाने में बहुत मेहनत लगी है। भेड़िये जैसी वास्तविक कॉस्ट्यूम बनाने के लिए कई भेड़ियों की तस्वीरों की जांच की गई, ताकि छोटी-छोटी डिटेल्स का पता चल सके।
कई चीजों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई कॉस्ट्यूम
भेड़िये की कॉस्ट्यूम तैयार होने के बाद जब तारू ने उसे देखा तो वह खुद भी काफी हैरान हुए थे। उन्होंने बताया कि पूरी कॉस्ट्यूम बिल्कुल वैसी ही है जैसी उन्होंने सोची थी। कंपनी ने सभी बारीकियों को ध्यान में रखकर कॉस्ट्यूम तैयार की है, जो शरीर के सभी हिस्सों को अच्छे से कवर करती है। इसके साथ ही कॉस्ट्यूम पहनने वाले के आराम को ध्यान में रखते हुए इसमें वेंटिलेशन स्लिट भी लगाई गई है।