इस व्यक्ति ने कुत्ते जैसा दिखने के लिए खर्च कर दिए 12 लाख रुपये

अब तक आपने किसी से यही कहते हुए सुना होगा कि उसका सपना एक बड़ा घर लेने का है या फिर एक शानदार कार खरीदने का है, लेकिन क्या आपने किसी को यह कहते हुए सुना है कि उसका सपना एक कुत्ता बनने का है? शायद नहीं! हंसिए मत! यह अजीबोगरीब मामला जापान का है, जहां तोको नामक व्यक्ति ने अपने बचपन के सपने को पूरा करने यानी कुत्ते की तरह दिखाने के लिए 12 लाख रुपये खर्च कर दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तोको ने बताया कि वह बचपन से ही किसी जानवर की तरह ही रहना चाहता था और उसे कुत्तों से बहुत प्यार है, इसलिए उसने खुद को कूली नामक एक कुत्ते की नस्ल में खुद को बदला है। तोको से news.mynavi ने पूछा कि उन्होंने कूली का चयन ही क्यों किया तो उन्होंने कहा, "यह मेरा सबसे पसंदीदा कुत्ता है और लंबे बालों वाले कुत्ते की कॉस्टयूम में खुद को छिपाना आसान है।"
जापान की लोकल मीडिया के अनुसार, तोको का यह कॉस्टयूम जेपेट नाम की एक कंपनी ने बनाया है। यह कंपनी फिल्मों और विज्ञापनों के लिए कॉस्ट्यूम बनाती है और तोको का कॉस्ट्यूम बनाने में इसे 40 दिन लगे और इसकी लागत 20 लाख येन लगी, जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 12 लाख रुपये होते हैं। तोको की इस इच्छा को पूरा करने के लिए इस कंपनी ने सिंथेटिक फर का इस्तेमाल किया है।
तोको ने कुत्ते वाली कॉस्ट्यूम को पहनकर ट्विटर पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इस कॉस्टयूम को पहनने के बाद तोको कहीं से भी इंसान नहीं लगता। इसे पहनकर वह असल में एक कुत्ते जैसा लगता है। तोको ने यूट्यूब पर अपनी कुत्तों वाली जिंदगी की अपडेट देने के लिए एक चैनल भी बनाया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसकी काफी चर्चा है। तोको का कहना है कि वह इंसान से कुत्ता बनकर बहुत खुश है।
कुत्ते में तब्दील होने के बाद तोको को एक असली कुत्ते की तरह चार पैरों पर चलते हुए और वीडियो में कुत्ते की तरह की हरकत करते हुए देखा गया, इसलिए उनकी वीडियो अन्य यूजर्स को काफी पसंद आ रही हैं। तोको की वीडियो को अब तक 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पेज @toco_eevee पर तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें 18,000 से अधिक रीट्वीट और 55,000 से ज्यादा लाइक्स मिले।
着ぐるみをオーダーしてました! おかげさまで動物になってみたいという夢を叶えることができました! https://t.co/jUFxSWW6cl pic.twitter.com/zJIX8VcWfm
— トコ (@toco_eevee) April 11, 2022
यह पहली बार नहीं है, जब किसी ने अजीबोगरीब कॉस्ट्यूम पहना हो और वायरल हो गया हो। इससे पहले एक शख्स बहुत ही ज्यादा अजीबो-गरीब कपड़े पहने वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद कई लोग डर गए थे। कुछ लोगों ने तो शख्स के कॉस्ट्यूम को 'शैतानों का लिबास' तक नाम दे दिया। इस अजीबोगरीब कॉस्ट्यूम वाले शख्स का वीडियो इंस्टाग्राम पर @art_dailydose नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हुआ।