जापान: छात्रों की अनुपस्थिति में बढ़ोतरी से निपटने के लिए रोबोट का इस्तेमाल करेगा ये शहर
क्या है खबर?
अमूमन स्कूल विद्यार्थियों की अनुपस्थिति से निपटने के लिए उन्हें स्कूल आने के लिए नोटिस भेज देते हैं, लेकिन जापान ने इसके लिए एक अनोखा रास्ता अपनाया है।
दरअसल, दक्षिण-पश्चिम जापान के शहर कुमामोटो के एक स्कूल ने छात्रों की अनुपस्थिति में उनकी जगह रोबोट का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है ताकि उनकी मदद से अनुपस्थित छात्र-छात्राएं वर्चुअल तरीके से पढ़ सकें।
इस तरह से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं होगा और उनकी अटेंडेंस भी पूरी रहेगी।
रोबोट
बच्चे घर से रोबोटो का संचालन करने में होगें सक्षम
जापानी अखबार मेनिची शिंबुन के अनुसार, ये रोबोट माइक्रोफोन, स्पीकर और कैमरे से लैस हैं और दोतरफा संचार करने में सक्षम हैं। ये रोबोट नवंबर में कक्षाओं में पेश किए जाएगें।
कुमामोटो नगर शिक्षा बोर्ड ने कहा है कि इस नई पहल का उद्देश्य अनुपस्थित बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होने से बचाना है।
उन्होंने आगे कहा कि बच्चे घर से रोबोटो का संचालन करके वह हर कार्य करने में सक्षम होगें, जो वे स्कूल में करना चाहते हैं।
रिपोर्ट
कोविड-19 के बाद स्कूलों में कम उपस्थित होने लगे बच्चे
एक सरकारी जांच के अनुसार, अन्य देशों की तरह जापान में भी कोविड-19 महामारी के बाद स्कूल न जाने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, जिसमें अनुपस्थित रहने के कारणों में कठिनाई से लेकर रैगिंग तक शामिल है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 3 फीट लंबे रोबोट स्व-चालित होंगे और छात्र उन्हें स्कूल के मैदान में ले जा सकेंगे। यहां तक कि स्कूल के कार्यक्रमों में उनकी जगह भाग भी ले सकेगें।
बयान
इन रोबोट के जरिए बच्चों का मनोवैज्ञानिक भय होगा कम- अधिकारी
कुमामोटो शहर के एक अधिकारी माकी योशिजातो ने कहा, "इन रोबोटों के माध्यम से संचार करना पूरी तरह से वास्तविक जीवन नहीं है, लेकिन यह कम से कम उन बच्चों को वास्तविकता का एक निश्चित एहसास दे सकता है जो दूसरों के साथ बातचीत करने से डरते हैं।"
माकी ने आगे कहा, "हमें उम्मीद है कि यह पहल बच्चों के मनोवैज्ञानिक भय को कम करने में मदद करेगा।"
जानकारी
अनुपस्थित बच्चों को पढ़ाई के लिए अधिक विकल्प देना महत्वपूर्ण- मेयर
नवीनतम शिक्षा मंत्रालय के सर्वेक्षण के अनुसार, पूरे जापान में वित्तीय वर्ष 2021 में प्राथमिक और मध्य विद्यालय स्तर पर अनुपस्थित विद्यार्थियों की संख्या 244,940 पहुंच गई।
ऐसे में रोबोट पहल, जिसे कुमामोटो ने नवंबर की शुरुआत में शुरू करने की योजना बनाई है। वे छात्रों की अनुपस्थिति से निपटने के लिए "मेटावर्स" में वर्चुअल क्लासरूम लॉन्च करेगें।
कुमामोटो के मेयर काजुलफुमी ओनिशी ने कहा, "स्कूल जाने में असमर्थ विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए अधिक विकल्प देना बेहद महत्वपूर्ण है।"