प्रेमी ने अनोखे अंदाज में प्रेमिका को शादी के लिए किया प्रपोज, बन गया विश्व रिकॉर्ड
कई युवक अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए नई-नई तरकीबें अपनाते हैं, जिससे कि वे अपने इस पल को यादगार बना सकें। ऐसे ही जापान के रहने वाले यासन ने GPS ड्राइंग के जरिए अपनी प्रेमिका नत्सुकी को प्रपोज किया और उनका यह अनोखा अंदाज विश्व रिकॉर्ड में तबदील हो गया। दरअसल, यासन ने 'दुनिया की सबसे बड़ी GPS ड्राइंग' बनाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। आइए रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं।
साल 2008 से यासन ने शुरू किया GPS ड्राइंग का प्रोजेक्ट
यासन की ड्राइंग का शीर्षक 'मुझसे शादी करो' था और यह उनकी पहली GPS ड्राइंग थी, जिसे उन्होंने अपने कैनवास के रूप में जापान के अधिकांश भाग को कवर करते हुए बनाया था। साल 2008 से यासन अपनी प्रेमिका के साथ रह रहे हैं और तभी उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह उन्हें अनोखे अंदाज में प्रपोज करेंगे। इसके लिए उन्होंने GPS ड्राइंग को सीखना शुरू किया। उस समय GPS जापान में जाना जाने वाला शब्द नहीं था।
इस तरह से यासन ने बनाई प्रोजेक्ट की योजना
यासन को कई शोध से पता चला कि उन्हें GPS ड्राइंग के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए किसी खास उपकरण की जरूरत नहीं है। दूसरी ओर, उस समय अच्छे फीचर वाले स्मार्टफोन भी उपलब्ध नहीं थे, इसलिए उन्हें यह तय करने के लिए कि उन्हें कौन-सा मार्ग लेना है, एक रोड़ मैप के ऊपर ट्रेसिंग पेपर रखना पड़ता था। इसके अतिरिक्त GPS ट्रेकिंग के लिए उन्होंने GPS लॉगर का भी इस्तेमाल किया, जो डिजीटल कैमरे का एक विकल्प है।
प्रोजेक्ट के लिए यासन ने छोड़ी नौकरी
यासन ने GPS ड्राइंग के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी क्योंकि उसके कारण वह इस पर ढंग से काम नहीं कर पा रहे थे। हालांकि, उनकी प्रेमिका को उनका यह फैसला पसंद नहीं आया और दोनों ने कई दिनों तक एक-दूसरे से बात नहीं की, लेकिन यासन नत्सुकी को मनाने में सफल रहे। इसके बाद उन्होंने अपने तरीकों को आजमाते हुए एक मैप तैयार कर लिया।
सफल रहा यासन का प्रोजेक्ट
कुछ समय बाद यासन ने दूसरी नौकरी ढूंढ ली और अपने प्रोजेक्ट पर काम भी करते रहें। यासन की प्रेमिका को नहीं पता था कि उनका प्रोजेक्ट क्या है, लेकिन वह यासन की कड़ी मेहनत को देखते हुए घैर्यपूर्वक उसके पूरे होने का इंतजार करती रहीं। आखिरकार यासन ने अपना प्रोजेक्ट पूरा कर लिया और उनकी प्रेमिका का जवाब भी हां था। इसके बाद यासन की GPS ड्राइंग को आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड का खिताब दिया गया।