
खुद को नींद से जगाने के लिए लोगों से पैसे ले रहा शख्स, लाखों में कमाई
क्या है खबर?
अगर आपका मानना यह है कि पैसा कमाना मुश्किल होता है तो आपको बता दें कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए चुटकियों का काम है।
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट नामक शहर में रहने वाले जेकी बोहेम खुद को नींद से उठाने के लिए महीने में 28,000 पाउंड कमा रहा है, जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 26 लाख रुपये होंगे।
यकीन नहीं हो रहा ना! चलिए फिर पूरी खबर जानें।
मामला
खुद के "बिजनेस" का एक यूनिक तरीका
28 साल के बोहेम एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है, जिनके इंस्टाग्राम पर 21,000 से ज्यादा और टिक-टॉक पर 5.2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
बोहेम के "बिजनेस" का तरीका काफी यूनिक है। उन्होंने अपने फॉलोवर्स से कहा कि वह उन्हें जब चाहे नींद से जगा सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें भुगतान करना होगा और लोग ऐसा करते भी हैं।
इसके लिए बोहेम ने अपने बेडरूम को कई ऐसी चीजें लगाईं हैं, जो उनकी नींद को खराब कर सकती हैं।
तरीका
इस तरह से बोहेम ने तैयार किया है अपना बेडरूम
बोहेम ने अपने बेडरूम में स्पीकर, लेजर लाइट्स और बबल मशीन लगाई है, जो किसी की भी नींद खराब करने के लिए काफी है।
अगर कोई भी व्यक्ति बोहेम को अपने मन मुताबिक जगाना चाहता है तो वह अपनी पसंद का गाना चुन सकता है, जो जोरदार आवाज के साथ बजने लगता है, जिससे बोहेम की नींद खुलना तय है।
यह एक तरह का इंटरैक्टिव लाइव स्ट्रीम आलर्म है, जिसे दर्शक खुद नियंत्रित कर सकते हैं।
वायरल वीडियो
काफी वायरल हो रही है बोहेम की वीडियो
बोहेम ने अपने टिक-टॉक अकाउंट @jakeyboehm पर अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि रात के 12:30 बजे इंटरैक्टिव लाइव स्ट्रीम आलर्म बजने से बोहेम की नींद टूट गई।
इस वीडियो को अब तक 70 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है और 4.5 लाख से ज्यादा यूजर ने इसे लाइक किया है।
इसके अलावा, बोहेम ने एक और वीडियो शेयर की है, जिसमें वह रात के 2 बजे जागकर यूजर को जवाब दे रहे हैं।
बयान
रात भर जगाते रहते हैं यूजर्स- बोहेम
मिरर के मुताबिक, बोहेम ने बताया, "यह जब शुरू हुआ तो बस एक सिंगल गिफ्ट और साउंड था। अब मेरे पास लाइट, बबल मशीन, लेजर लाइट समेत 20 से ज्यादा साउंड इफेक्ट हैं, जो हर 10-15 सेकंड में एक बार जरूर सक्रिय होता है। यह पूरी रात चलता रहता है।"
वह दर्शकों को उन्हें जगाने में के लिए कई और सुविधाएं जोड़ना चाहते हैं, लेकिन बहुत कम सोने से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।