Page Loader
उत्तर प्रदेश: बारिश से बर्बाद हुई फसल तो किसान ने की इंद्र देव के खिलाफ शिकायत
उत्तर प्रदेश में किसान ने इंद्र देव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

उत्तर प्रदेश: बारिश से बर्बाद हुई फसल तो किसान ने की इंद्र देव के खिलाफ शिकायत

लेखन गौसिया
Oct 14, 2022
01:29 pm

क्या है खबर?

जब आपके मन मुताबिक चीजें न हो और आपको भारी नुकसान उठाना पड़े तो बहुत बार व्यक्ति अजीबोगरीब हरकतें करने लगता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से सामने आया है। यहां एक किसान ने इंद्र देव के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि बारिश के देवता इंद्र देव ने इस बार ज्यादा बारिश करके फसलों को नष्ट करने की कोशिश की है।

मामला

क्या है पूरा मामला?

मामला राठ थाने के अंतर्गत आने वाले बसेला गांव का है। यहां बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष बृजकिशोर लोधी ने थाने में लिखित शिकायत दी। उन्होंने शिकायत में लिखा, 'इंद्र देव बारिश के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने क्षेत्र में ज्यादा बारिश की जिससे सभी फसलें नष्ट हो गईं। गरीब और किसान बहुत ज्यादा परेशान हैं। इसकी भरपाई कैसे होगी। मैं इसका जिम्मेदार इंद्र देव को मानता हूं, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।'

बयान

इंद्र देव के पास है बारिश का विभाग- शिकायतकर्ता

बृजकिशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "देवताओं के सभी विभाग बंटे हैं और बारिश का विभाग इंद्र देव के पास मौजूद है। उन्होंने ज्यादा बारिश की जिसकी वजह से फसलें नष्ट हो गईं। किसानों को घर चलाने में दिक्कत हो रही है। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?" उन्होंने कहा कि इंद्र देव ही इसके जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किसानों और गरीबों को न्याय मिलना चाहिए।

सुनवाई

किसान की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की सुनवाई

हालांकि किसान की शिकायत पर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और न ही उनकी शिकायत को स्वीकार किया गया। थाना प्रभारी CO राजेश कमल ने मामले पर कहा, "इंद्र देव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का कोई प्रावधान नहीं है। इसमें हम किसान के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं। शिकायतकर्ता को हमने राजस्व विभाग के पास भेजा दिया है।"

जवाब

अब हाई कोर्ट का रुख करेंगे बृजकिशोर

पुलिस की तरफ से कोई सुनवाई नहीं होने पर किसान बृजकिशोर नाराज और दुखी हैं। उन्होंने कहा, "राठ थाने ने मेरी शिकायत नहीं ली। मुझे SDM के पास जाने के लिए कह दिया गया। किसान और गरीब वर्ग परेशान है। हमारे नुकसान की भरपाई करने के लिए कोई नहीं है। लेकिन मैं हिम्मत नहीं हारूंगा, अब मैं अपनी शिकायत हाई कोर्ट लेकर जाऊंगा।"

आंकड़े

न्यूजबाइट्स प्लस

उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा है और मकान और बिजली गिरने जैसी दुर्घटनाएं सामने आई हैं। इनमें कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है। इतना ही नहीं, अक्टूबर में बारिश होने के कारण किसानों की फसल भी बर्बाद हुई। 24 जिलों के सर्वे में पता चला है कि राज्य में करीब दो लाख हेक्टेयर जमीन पर फसलों को भारी नुकसान हुआ है।