इंडोनेशिया: कर्ज चुकाने से बचने के लिए महिला ने फेसबुक पर डालीं अपने "शव की तस्वीरें"
इंडोनेशिया में रहने वाली एक महिला ने पैसों की वजह से ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसके बारे में जानकर आपको बेहद हैरानी होगी। महिला ने बेटी के फेसबुक अकांउट को हैक करके खुद की मौत का झूठा ऐलान कर दिया। इसके साथ ही उसने अपनी लाश की फोटो भी शेयर की, जिसमें वह आंखें बंद करके सफेद कफन में लिपटी हुई है और नाक में रूई लगी है। बेटी ने बाद में मां के झूठ का खुलासा कर दिया।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरी सुमात्रा प्रांत स्थित मेदान में रहने वाली एल (काल्पनिक नाम) को 20 नवंबर तक माया गुनवान नामक महिला से लिया गया कर्ज वापस करना था, लेकिन एल इस तारीख तक कर्ज की राशि नहीं दे पाईं। इसके बाद उन्होंने माया से 6 दिसंबर तक की डेट मांगी, जिसके लिए माया मान गईं। हालांकि ये तारीख भी आकर चली गई, लेकिन एल ने कर्ज वापस नहीं किया।
कर्ज चुकाने से बचने के लिए महिला ने किया फेसबुक पोस्ट
अंत में कर्ज चुकाने से बचने के लिए एल ने अपनी बेटी के फेसबुक अकाउंट से खुद की तस्वीरें पोस्ट कर अपनी ही मौत की घोषणा कर दी। इन तस्वीरों में कुछ तस्वीरें अस्पताल में स्ट्रेचर पर एक बॉडी को ले जाते अस्पतालकर्मियों की थीं, जो उन्होंने एक टीवी शो से लीं। इसके अलावा उन्होंने खुद की शव की फोटो भी शेयर की, जिसमें वह कफन में लिपटी हुई हैं और उनकी नाक में रुई लगी है।
पोस्ट में कही गई थी कार एक्सीडेंट में मौत की बात
इस बीच जब माया ने 12 दिसंबर को अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन किया तो उन्होंने अपनी फीड में एल की बेटी नाजवा अलमिरा गिनटिंग की फेसबुक पोस्ट देखी। तस्वीरों के साथ पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि उनकी मां की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। पोस्ट में यह भी बताया गया कि एल की मौत उत्तरी सुमात्रा के मेदान में एक पुल के पास हुई और बांदा असेह में उनके शव को दफनाया जाएगा।
बेटी ने मां के झूठ का किया खुलासा
इस मामले में जब नाजवा के पास प्रतिक्रियाएं आने लगीं तो उन्होंने सबको सच बता दिया। उन्होंने माफी की गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी मां ने खुद की मौत की झूठी कहानी बताई है और वह बिल्कुल सही-सलामत और जिंदा हैं। वहीं स्थानीय मीडिया से बात करते हुए माया ने कहा, "मैंने इस झूठ के बारे में अभी तक पुलिस को कुछ नहीं बताया है, लेकिन मैं इस इंतजार में हूं कि एल मेरे पैसों का भुगतान करें।"