Page Loader
अब बाजार में आया 'इडली वड़ा' नामक अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन, जानें क्या रही लोगों की प्रतिक्रिया
बाजार में आया इटली वड़ा

अब बाजार में आया 'इडली वड़ा' नामक अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन, जानें क्या रही लोगों की प्रतिक्रिया

लेखन अंजली
Aug 09, 2023
06:59 pm

क्या है खबर?

इडली एक हेल्दी, स्वादिष्ट और आसानी से पच जाने वाला मशहूर दक्षिण भारतीय व्यंजन है। इसे सांभर और नारियल की चटनी के साथ परोसा जाता है। हालांकि, अब बटाटा वड़ा की जगह इटली वड़ा ने ले ली है, जिसकी रेसिपी की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे देख लोग विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। यकीन नहीं हो रहा न? चलिए फिर आज हम आपको इस अजीबोगरीब इडली का वायरल वीडियो दिखाते हैं।

वायरल वीडियो

एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

ट्विटर पर @MFuturewala नामक अकाउंट से इडली वड़ा बनाने वाले विक्रेता का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्रेता सबसे पहले 2 छोटी-छोटी इडली के बीच में थोड़ा आलू का मिश्रण लगाता है, फिर वह उसे बेसन के घोल में डालकर डीप फ्राई करता है। इसके बाद वह इडली वड़ा को एक कटोरे में सांभर, नारियल की चटनी और लहसुन की चटनी के साथ ग्राहक को परोसता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए इडली वड़ा की रेसिपी का वीडियो 

कैप्शन

वीडियो के साथ दिया गया मजेदार कैप्शन 

एक दिन पहले यानी 8 अगस्त को शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 5,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और इसके कैप्शन में लिखा है, 'बदलते भारत की बदली हुई इडली।' हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, अभी इसका पता नहीं चला है। इस वायरल वीडियो ने कई यूजर्स को चौंका दिया है और लोग इस तरह के अजीब कॉम्बिनेशन पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

प्रतिक्रियाएं

वीडियो देखकर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया 

यूजर्स को यह फूड कॉम्बिनेशन बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'प्लीज हर चीज के साथ एक्सपेरिमेंट करना बंद करो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सामान्य स्ट्रीट फूड को सामान्य ही रहने दो क्योंकि उनका स्वाद ऐसे ही बहुत अच्छा लगता है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'फूड कॉम्बिनेशन के नाम पर क्या ही बना रहे हैं लोग।' अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं कभी भी इसका स्वाद न चखूं।'

अन्य फूड कॉम्बिनेशन

अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन की सूची में 'अंडे की पेटीज' भी हुई शामिल

पिछले महीने एक फूड ब्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम पर आगरा के सदर बाजार में स्थित लॉरेंस फास्ट फूड स्टॉल के मालिक का अंडा पेटीज बनाते हुए वीडियो शेयर किया था, जो बहुत वायरल हुआ। वीडियो की शुरुआत में विक्रेता अंडे को तोड़कर उसमें प्याज, टमाटर और मिर्च मिलाते हुए मक्खन में ऑमलेट को तैयार करके उसे पेटीज में डालते हैं, फिर उसे परोसते हैं। हालांकि, यूजर्स को इस फूड कॉम्बिनेशन की रेसिपी भी बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।