
हल्क का दुर्लभ खिलौना हुआ नीलाम, 4 लाख रुपये से ज्यादा लगी कीमत
क्या है खबर?
मार्वल कॉमिक्स और एवेंजर का सुपर हीरो हल्क ज्यादातर बच्चों का पसंदीदा है। इस नायक को स्टैन ली और जैक किर्बी ने बनाया था, जो अपनी असीम ताकत के लिए जाना जाता है। रोबर्ट ब्रूस बैनर गुस्सा होने पर हल्क में परिवर्तित हो जाते हैं। इस किरदार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके एक खिलौने की नीलामी करवाई गई है। यह दुर्लभ खिलौना 4 लाख से ज्यादा की कीमत पर नीलाम हुआ है।
नीलामी
4.53 लाख रुपये में बिका यह खिलौना
इस दुर्लभ खिलौने की बिक्री एक्सकैलिबर नामक नीलामीघर ने करवाई है। यह एक स्ट्रेच खिलौना है, यानि कि यह एक खींचने योग्य एक्शन फिगर है। इस खिलौने के हाथ, पैर और अन्य अंगों को खींचा जा सकता है और कुछ देर बाद वह सामान्य अवस्था में आ जाते हैं। नीलामीघर के मुताबिक, यह दुनिया का सबसे दुर्लभ स्ट्रेच खिलौना है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसे 4.53 लाख रुपये में नीलाम किया गया है।
खिलौना
क्या है इस खिलौने के खासियत?
साल 1979 में केवल 30 हल्क स्ट्रेच फिगर बनाए गए थे और यह उन्हीं में से एक है। इसे शनिवार को 'विंटेज टॉयज, डाइकास्ट मॉडल्स और मॉडल रेलवेज' नामक बिक्री के हिस्से के रूप में बेचा गया है। इसे एक निजी संग्रहकर्ता ने इतनी अधिक कीमत पर खरीदा है। नीलामीघर के अनुसार, मूल रूप से इसकी कीमत 3.48 से 5.81 लाख रुपये के बीच आंकी गई थी। इस बिक्री ने ब्रिटेन में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
विवरण
एक बच्चे का हुआ करता था यह खिलौना
इसका निर्माण खिलौना निर्माता डेनिस फिशर द्वारा किया गया था। हल्क के इस खिलौने को वेस्ट यॉर्कशायर के वेदरबी के पास थॉर्प आर्च में बनाया गया था। इसे केवल ब्रिटेन में ही बेचा गया था। यह गुस्सैल हरा खिलौना एक बच्चे का था, जिसकी मां फिशर के लिए काम करने वाले किसी व्यक्ति को जानती थीं। उन्होंने 1979 में इस खिलौने की सबसे पहली आकृति खरीदी थी और इसे पहली बार नीलामी के लिए लाया गया था।
नीलामीघर
फोन पर और ऑनलाइन लगाई गई थी बोली
नीलामीघर के कर्मचारी जोनाथन टोरोड ने कहा, "हम आज पुरानी यादों से जुड़ी इस दुर्लभ वस्तु को पेश करने को लेकर उत्साहित हैं, जिसने अपनी तरह की एक वस्तु के लिए ब्रिटेन में नीलामी का रिकार्ड बनाया है।" इसे खरीदने के लिए फोन पर और ऑनलाइन साइट पर कई लोगों ने बोली लगाई थी। नीलामीघर ने कहा, "हम आशा करते हैं कि खिलौने का नया मालिक भी इसे उतना ही प्यार देगा, जितना कि इसका पिछला मालिक देता था।"