Page Loader
इस विदेशी जगह पर 100 रूपये से भी कम में मिल रहा है घर, जानें वजह

इस विदेशी जगह पर 100 रूपये से भी कम में मिल रहा है घर, जानें वजह

लेखन अंजली
Jun 17, 2020
02:30 pm

क्या है खबर?

दुनियाभर में आतंक मचा रहे कोरोना वायरस से यूरोपियन देश इटली में हजारों लोगों की मौत हुई है। लेकिन इटली का एक हिस्सा ऐसा भी है, जहां अब तक कोई भी कोरोना केस सामने नहीं आया है। हम बात कर रहे हैं इटली के कैलेब्रिया इलाके में बसे गांव सिंक्यूफ्रोंडी (Cinquefrondi) की जहां घरों की बिक्री महज 95 रुपये में की जा रही है। आइए जानें ऐसा ऑफर क्यों दिया जा रहा है।

वजह

आबादी से जुड़ा है यह आकर्षक ऑफर

जानकारी के मुताबिक, यह ऑफर इटली के दक्षिणी हिस्से में स्थित कैलेब्रिया का है, जहां कई घर खाली पड़े हैं। दरअसल, यहां के कई गांव बहुत तेजी से खाली हो रहे हैं। इसे देखते हुए स्थानीय निवासी इन इलाकों में लोगों को बेहद सस्ते में बुलाकर इसे आबाद करना चाहते हैं। शर्त बस यही है कि परिवार बसा-बसाया हो, यानी उसमें पति-पत्नी और कम से कम एक बच्चा जरूर हो।

कारण

इस कारण कम हो गई आबादी

इटली के सिंक्यूफ्रोंडी गांव में समय के साथ आबादी बहुत कम होती जा रही है क्योंकि यहां के स्थानीय लोग या तो नजदीकी शहरों या फिर विदेशों में बसने चले गए हैं। गांव के मेयर माइकल कोनिया के मुताबिक घरों की कीमत एक यूरो (95 रुपये) है। इसके साथ ही इंश्योरेंस पॉलिसी के लगभग 19 हजार रुपए भरने होंगे। बता दें कि मेयर ने इस योजना को Operation Beauty नाम दिया है।

जानकारी

मकान खरीदने के लिए ये भी शर्त

यहां इतनी सस्ती कीमत पर मकान खरीदने की एक शर्त यह भी है कि खरीदे गए मकान की मरम्मत खरीददार को करानी होगी। मरम्मत कराने में काफी पैसे लग सकते हैं और उन्हें ये काम करवाने के लिए तीन साल का समय दिया जाता है।

अन्य गांव

इटली के कई गांवों में चल रही है यह स्कीम

वैसे इटली में गांव या शहर छोड़कर जा चुके लोगों के बाद इलाकों को दोबारा बसाने के लिए न्यूनतम कीमत पर घर बेचने का ट्रेंड काफी चल रहा है। इसी तर्ज पर इटली के दक्षिणी शहरों में भी एक पाउंड में घर बेचने की स्कीम चल रही है। इटली में स्थित सिसिली के कस्बे बिवोना में भी 78 रूपये में घर बिक रहे हैं। यहां के लोगों का स्वभाव बेहद शानदार है।