दुनियाभर की 5 अजीबोगरीब नौकरियां, कहीं सोने तो कहीं पर रोने के लिए मिलते हैं पैसे
अगर आप अपनी नौकरी से ऊब गए हैं और कुछ नया बदलाव चाह रहे हैं तो अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आधुनिक जीवन और तकनीक के कारण दुनियाभर में ऐसी-ऐसी नौकरियां आ गई है, जिनके बारे में शायद आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। आज हम आपको दुनियाभर की ऐसी ही 5 अजीबोगरीब नौकरियों के बारे में बताने वाले हैं। यकीनन इनके बारे में जानकर आपको बेहद हैरानी होगी।
सोने की नौकरी
सोने की नौकरी में आपको दिनभर बस सोना है और इसके लिए आपको पैसे भी मिलेंगे। इस अजीबोगरीब नौकरी पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा होगा, लेकिन सच यही है। फिनलैंड के एक होटल में कमरों के बिस्तरों के आराम का परीक्षण करने के लिए एक प्रोफेशनल स्लीपर को नियुक्त किया जाता है। इसके तहत व्यक्ति को रोजाना होटल के अलग-अलग बिस्तरों पर सोकर बताना होता है कि उनके बिस्तर आरामदायक हैं या नहीं।
रोने की नौकरी
दक्षिण पूर्व एशिया में प्रोफेशनल मोर्निंग की नौकरी होती है। इस नौकरी के तहत अंतिम संस्कार में दुख व्यक्त करने के लिए प्रोफेशनल रोने वाले को बुलाया जाता है और उन्हें इस काम के लिए पैसे भी दिए जाते हैं। अगर आपने बॉलीवुड हिंदी फिल्म 'रुदाली' देखी है तो इस नौकरी को अच्छे से समझ पाएंगे। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने जो किरदार निभाया है, वो इसी से मिलता-जुलता है। इसमें वो शोक समारोह में जाकर रोती हैं।
पालतू पशु के भोजन को चखने की नौकरी
पालतू पशु के भोजन को चखने की नौकरी के लिए आपको एक पशु प्रेमी होना जरूरी है। इसके अलावा अगर आप ऐसे व्यक्ति है, जो अजीब स्वाद वाले भोजन को खाना पसंद करते हैं, तो इसे आजमा सकते हैं। दरअसल, पालतू जानवरों के लिए नए खाद्य पदार्थ, जैसे बिस्किट, डिब्बाबंद मांस आदि बनते रहते हैं। इनका स्वाद चखने की जिम्मेदारी पालतू भोजन परीक्षक की होती है। वे उनके भोजन को चखकर उसकी समीक्षा करते हैं।
सांप का जहर निकालने की नौकरी
इस नौकरी के नाम से ही पता चल रहा है कि ये कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। ऐसे लोग जिन्हें सांपों से प्यार है और वे इनमें रुचि रखते हैं, उनके लिए यह नौकरी सही है। दरअसल, इसमें व्यक्ति को जहरीले सांप के जहर को इकट्ठा करना होता है ताकि उसका इस्तेमाल जहररोधी और अन्य दवाओं में किया जा सके। इन दवाओं से सांप के जहर के असर को कम किया जा सकता है।
यात्रियों को धक्का देने की नौकरी
यात्रियों को धक्का देने की नौकरी को अंग्रेजी में पैसेंजर पुशर कहते हैं और यह न्यूयॉर्क, टोक्यो और बीजिंग में है। वहां इस नौकरी के लिए नियुक्त व्यक्ति को ओशिया कहते हैं। उनका काम मेट्रो में ज्यादा से ज्यादा लोगों को धकेलकर दरवाजों को बंद करवाने का है। दरअसल, इन जगहों पर बहुत भीड़ होती है इसलिए यहां लोगों को मेट्रो के अंदर धक्का देकर ठूंस दिया जाता है ताकि किसी को काम के लिए देरी न हो।