एक लाख रुपये में बिक रही हवाई चप्पल, लोग बोले- इसे तो बाथरूम में पहनते हैं
भारत के लगभग सभी घरों में नीली और सफेद रंग की हवाई चप्पल जरूर होती है, जिसे बाथरूम जाते वक्त पहनते हैं। यह चप्पल बाजार में 100 रुपये की मिल जाती है। हालांकि, सऊदी अरब में ऐसी ही हवाई चप्पल की एक जोड़ी को शोरूम में बेचा जा रहा है। महंगे शोरूम में लगी इस चप्पल की कीमत जानकार आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, यह हवाई चप्पल सऊदी अरब में 1 लाख रुपये की कीमत पर बेची जा रही है।
ट्विटर पर साझा किया गया इस बेशकीमती हवाई चप्पल का वीडियो
ऋषि बागरी नामक एक व्यक्ति ने इससे जुड़ा वीडियो ट्विटर (X) पर साझा किया है। वायरल वीडियो में एक जूते की दुकान में हवाई चप्पलें गहनों की तरह कांच के डिब्बे में रखी हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दस्ताने पहने सेल्समैन को कांच के डिब्बे से चप्पलें निकालते हुए देखा जा सकता है। चप्पल के ऊपर एक मूल्य का टैग लगा है, जिसपर 4,590 रियाल लिखा है, जो 1 लाख रुपये के बराबर है।
देखें चप्पल
भारतीय इन्हें बाथरूम में पहनने के लिए करते हैं इस्तेमाल-ऋषि
वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्रेता हवाई चप्पल को हाथों में लेकर उसकी विशेषताएं दिखाता है। वह बैंड पर अपना हाथ फेरता है और उसकी गुणवत्ता को दिखने के लिए चप्पल को उंगलियों से दबाता है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "हम भारतीय इन सैंडल्स को टॉयलेट फुटवियर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।" वीडियो के अंदर लिखा गया है, "सऊदी अरब: 4,500 रियाल के लिए ट्रेंडी सैंडल।"
भारतीय लोग इस वीडियो पर दे रहे मजेदार प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 14,298 लोगों ने लाइक किया है और 2,025 लोग इसे री-शेयर कर चुके हैं। इस वीडियो के साझा किए जाते ही यह इंटरनेट पर छा गया है। इस वीडियो को 18 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जिनमें से कई ने इसपर मजेदार टिप्पड़ियां भी दी हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "भारतियों को इन चप्पलों को 100 रुपये में खरीदकर सऊदी अरब में बेचना चाहिए, जिससे लाखों रुपये की कमाई हो जाएगी।"
लग्जरी कंपनियों लाखों रुपये में बेचती हैं साधारण वस्तुएं
ऐसे कई मौके आए हैं, जब लग्जरी के नाम पर बड़ी कंपनियों ने अजीबो-गरीब और साधारण उत्पाद ग्राहकों को बेचे हैं। लक्जरी ब्रांड लुई विटॉन ने गाय के चमड़े से बना एक सैंडविच बैग निकाला है, जिसकी कीमत 2.80 लाख रुपये है। वहीं, मार्च में बलेनसिआगा ने एक ब्रेसलेट जारी किया, जो टेप के रोल जैसा दिखता है। इस साधारण टेप जैसे दिखने वाले ब्रेसलेट पर बलेनसिआगा का लोगो बना है और इसकी कीमत 3.66 लाख रुपये है।