लंदन: खुद एक कमरे से दूसरे कमरे में जाता है यह 'भूतिया' रॉकिंग घोड़ा, होगा नीलाम
क्या है खबर?
बच्चों के मनोरंजन के लिए रॉकिंग घोड़ा खरीदना सामान्य बात है, लेकिन क्या हो अगर वह अपने आप ही एक जगह से दूसरी जगह पर चला जाता हो।
हम आपको कोई भूतिया कहानी नहीं सुना रहे हैं। सच में ऐसा एक रॉकिंग घोड़ा है, जो 30 जुलाई को लंदन की कैंटरबरी नीलामी में नीलाम होने वाला है। इसकी अनुमानित कीमत 200 से 300 पाउंड (21,003 से 31,505 रुपये) के बीच है।
आइए मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
यह कोई सामान्य खिलौना नहीं है- केली
यह मामला केली नामक युवती का है, जिसके दादा डिक गोडेन ने उसे यह रॉकिंग घोड़ा दिया था।
मैट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, केली का कहना है कि उसके दादा इस रॉकिंग घोड़े का इस्तेमाल दूसरी तरफ से आत्माओं को बुलाने के लिए किया करते थे और इसमें भूतिया शक्ति भी हैं।
उसने कहा है कि जो कोई भी इस पर बोली लगाता है, उसे पता होना चाहिए कि यह कोई सामान्य खिलौना नहीं है।
बयान
केली ने महसूस की हैं इस रॉकिंग घोड़े की भूतिया गतिविधि
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, केली ने कहा कि वह बचपन में इसके साथ खेलती थीं और उन्होंने अक्सर घोड़े को हिलते हुए महसूस भी किया है, जब इस पर कोई बैठा भी नहीं होता था।
केली ने आगे कहा, "अक्सर यह रॉकिंग अपनी जगह से दूसरी जगह पर खुद ही चला जाता है। मुझे यकीन है कि कुछ लोग इन सभी बातों को जानकर मुझे पागल समझेंगे, लेकिन यही सच है।"
जानकारी
35.5 इंच चौड़ा और 33 इंच ऊंचा है यह रॉकिंग घोड़ा
नीलामी घर ने इस रॉकिंग घोड़े को 20वीं सदी के आइटम के रूप में सूचीबद्ध किया है। इसकी चौड़ाई लगभग 35.5 इंच है, जबकि ऊंचाई 33 इंच है।
नीलामी घर के मुताबिक, यह रॉकिंग घोड़ा डिक गोडेन नाम के मशहूर पैरानॉर्मलिस्ट का है, जिन्होंने 1970 के दशक की शुरुआत में कई पैरानॉर्मल गतिविधियों से बचाने में लोगों की मदद की थी।
उन्होंने फोकस्टोन के ग्रेस हिल में इलेक्ट्रिक सिनेमा के मामले में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं।
अन्य मामला
इसी साल 20 मई को नीलाम हुई थी डरावनी गुड़िया
कुछ समय पहले अमेरिका के टेक्सास में समुद्र तट के किनारे डरावनी गुड़िया मिली थी, जिसे एक नीलामी में बेचा गया था।
इस साल 20 मई को पोर्ट अरानास के रॉबर्ट्स प्वाइंट पार्क में वार्षिक टोनी ट्रैश टू ट्रेजर नीलामी में इस गुड़िया को बेचा गया था।
इस नीलामी ने साल 2022 में उस समय सुर्खियां बटोरी थीं, जब 'लास्ट वीक टुनाइट' के मेजबान जॉन ओलिवर ने डरावनी गुड़िया के लिए लगभग 8 लाख रुपये का भुगतान किया था।