बाजार में आई 'हाजमोला चाय', स्वाद चखना चाहते हैं तो इस जगह का करें रुख
क्या है खबर?
भारत के नागरिक चाय को सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि एक भावना की तरह मानते हैं, इसलिए तो भारतीय चाय प्रेमी कभी भी और कहीं भी चाय पी सकते हैं।
अभी तक आपने अदरक की चाय, तुलसी की चाय और इलायची की चाय पी होगी, लेकिन क्या 'हाजमोला चाय' के बारे में सुना है?
यह अनोखी चाय उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काफी लोकप्रिय है और अब इससे जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
रेसिपी
हाजमोला चाय बनाने की रेसिपी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाजमोला चाय का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है।
वीडियो की शुरुआत में विक्रेता गर्म पानी से गिलास को साफ करता है। इसके बाद वह हर गिलास में 2 चम्मच चीनी, हाजमोला कैप्सूल और कुछ पुदीने की पत्तियां डालता है।
इसके बाद विक्रेता गिलास में चाय, गर्म पानी और नींबू का रस मिलाता है और फिर एक-एक हाजमोला का पैकेट लेकर उसे अच्छे से मसलकर चाय में मिला देता है।
जानकारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
यह वीडियो बनारस के अस्सी घाट का बताया गया है और सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अभी तक 20 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 9,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
प्रतिक्रिया
यूजर्स ने दीं मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस अनोखी चाय के स्वाद के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। कई यूजर्स इस तरह के कॉम्बिनेशन को देखकर हैरान हैं तो कुछ इसे स्वादिष्ट बता रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'जिसको भी यह चाय अजीब लग रही है, वह इसे घर पर जरूर ट्राई करें।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब जीवन में हाजमोला चाय देखना ही बचा था।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'गरुड़ पुराण में इसके लिए अलग से दंड लिखा हुआ है।'
अन्य व्यंजन
अजीबोगरीब भारतीय फूड कॉम्बिनेशन
आजकल सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन कॉम्बिनेशन में लोग 2 अलग-अलग ऐसे व्यंजनों को साथ मिलाकर एक नई डिश तैयार कर देते हैं, जिससे लोगों का सिर ही घूम जाता है।
भारत में आइसक्रीम के साथ फिंगर फ्राइज, चॉकलेट के साथ ढोकला जैसे कई अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन मशहूर हैं। कुछ लोग इस तरह के फूड कॉम्बिनेशन बहुत पसंद करते हैं और इन्हें बड़े ही चाव के साथ खाते हैं।