Page Loader
वीडियो कॉल के जरिए गुजराती परिवार ने करवाई अपने बच्चों की सगाई, देखें वायरल वीडियो

वीडियो कॉल के जरिए गुजराती परिवार ने करवाई अपने बच्चों की सगाई, देखें वायरल वीडियो

लेखन अंजली
Feb 13, 2020
06:15 pm

क्या है खबर?

शादी क्या है? जब सभी ग्रहों की दिशा उल्टी हो जाती है तो उसे शादी कहते हैं! हंसिए मत.. सिर्फ इतना बताइए कि शादी के सारे रीति-रिवाज वीडियो कॉल के जरिए पूरे किए जा सकते हैं? अगर नहीं, तो आप गलत हैं। दरअसल, एक गुजराती फैमिली का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें होने वाली दुल्हन और दूल्हे का रोका यानी सगाई वीडियो कॉल के जरिए हुई। सुनने में भले ही बात अजीब हो, लेकिन शत-प्रतिशत सच है।

वायरल वीडियो

पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई सगाई

टेक्‍नोलॉजी ने लोगों को इस कदर बदल दिया है कि हर जगह उसी के बारे में चर्चा होती रहती है। इसी क्रम में अनोखे तरीके से शामिल हुआ एक गुजराती परिवार, जिसके वायरल वीडियो में सभी परिजन वीडियो कॉल पर कुछ पारंपरिक पूजा करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है और इस वीडियो में देख कई लोग मजाकिया और तरह-तरह के कमेंट्स दे रहे हैं।

वेब सीरीज

एक वेब सीरीज की याद दिलाता है यह वायरल वीडियो

यह वायरल वीडियो एक 'मेट्रो पार्क' नामक वेब सीरीज की याद दिलाता है, जिसमें पिछले करीब 25 वर्षों से अमेरिका के न्‍यूजर्सी में रह रहा एक गुजराती परिवार अपने बच्‍चों को भारतीय मूल्‍यों की शिक्षा देने के लिए हर कोशिश करता है। ठीक इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। उसमें एक गुजराती परिवार व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर कुछ पारंपरिक रीति-रिवाजों से बच्चों की सगाई करवाता नजर आ रहा है।

ट्विटर पोस्ट

देखें वायरल वीडियो

दृश्य

कुछ इस प्रकार है इंटरनेट पर छाए हुए वीडियो का नजारा

वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि दो मोबाइल फोन एक लकड़ी के स्‍टूल पर रखे हुए हैं, जिसके जरिए लड़की और लड़का आपस में कनेक्‍ट हैं। इस तरह से दोनों डिजिटल रोका में शामिल होते हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, इसमें कोई मोबाइल स्‍क्रीन पर टीका लगाते भी हुए दिख रहा है तो कोई मोबाइल के आगे सोने के आभूषण रखते हुए। बता दें कि इस वायरल वीडियो को राहुल निगोट नामक शख्स ने शेयर किया है।

जानकारी

वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचा रखा है तहलका

वीडियो में एक महिला मोबाइल में दिख रही लड़की को कहती है कि अब वो उसके सिर पर चुनरी ओढ़ाएगी और इसके बाद वो मोबाइल फोन को दुपट्टा ओढ़ा देती है। फिलहाल इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है।