
पेरू: पार्टी में डांस के समय अचानक "फटी जमीन" और अंदर समा गए लोग, देखें वीडियो
क्या है खबर?
सोशल मीडिया पर दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के पेरू देश का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको बेहद हैरानी होगी।
इस वायरल वीडियो में कई लोग एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन अचानक से जमीन फट जाती है और एक के बाद एक डांस कर रहे करीब 25 लोग जमीन में समा जाते हैं।
आइए इस चौंका देने वाले वीडियो के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना पेरू के सैन मार्टिन की है और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है।
वीडियो में पार्टी का माहौल है और कुछ छात्र-छात्राएं मिलकर जश्न मना रहे हैं और जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
तभी अचानक जिस फर्श पर छात्र डांस कर रहे थे, वह ढह जाता और करीब 25 छात्र जमीन में समा जाते हैं।
जानकारी
घटना के समय छात्रों की हो रही थी ग्रेजुएशन पार्टी
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर @pop_o_clock नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है, 'पेरू के सैन मार्टिन में ग्रेजुएशन पार्टी के दौरान अचानक ढही जमीन में 25 छात्र डांस करते समय गिरे।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फर्श ढहने का वीडियो
25 students were swallowed by a sinkhole while dancing as the ground collapsed during their graduation party in San Martin, Peru pic.twitter.com/grK8Lgtqws
— POP O'CLOCK (@pop_o_cIock) January 3, 2023
कारण
फर्श ढहने के पीछे रहा ये कारण
जमीन ढहने के पीछे का कारण बताया गया है कि जिस फर्श पर छात्र डांस कर रहे थे, वह लकड़ी से बना था और छात्रों का वजन नहीं संभाल पाया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खतरनाक हादसे में किसी की मौत की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ छात्र गंभीर रूप में घायल जरूर हुए हैं।
सभी घायल छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि, घायल छात्रों की कुल संख्या का खुलासा नहीं किया गया है।
प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर लोगों ने क्या कहा?
अभी तक इस वायरल वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और करीब 30,000 लाइक्स मिले हैं।
इस चौंका देने वाले वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'इन सभी युवाओं के लिए यह बेहद भयानक अनुभव था। आशा करता हूं कि सभी सुरक्षित होंगे।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बड़ी लापरवाही है। इस पर एक्शन जरूर लेना चाहिए।'