हॉलीवुड रैपर कान्ये वेस्ट ने जिस घास पर रखा पैर, वो हजारों रुपये में बिक रही
कान्ये वेस्ट एक मशहूर अमेरिकी रैपर हैं, जिनके दुनियाभर में करोड़ों चाहने वाले हैं। उन्हें उनके संगीत के अलावा उनके स्टाइल और बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है। कान्ये की लोकप्रियता चीन में भी देखने को मिलती है, जहां लोग उन्हें 'अंकल कान' कहकर पुकारते हैं। हाल ही में कान्ये ने चीन में कॉन्सर्ट किया था, जिस दौरान वे घास पर चले थे। अब इस घास को हजारों रुपये में बेचा जा रहा है।
गेहूं से भरे मैदान में आयोजित हुआ था कान्ये का कॉन्सर्ट
सितंबर की शुरुआत में कान्ये ने इंस्टाग्राम पर अपने कॉन्सर्ट की घोषणा की थी। 15 सितंबर को उन्होंने हाइकोउ वुयुआनहे स्टेडियम में गेहूं से भरे मैदान में कॉन्सर्ट किया था। उनके कॉन्सर्ट में हजारों प्रशंसकों की भीड़ मौजूद थी, जिन्होंने रैपर को सुनने के लिए लाखों रुपये खर्च किए थे। कान्ये चीन में कॉन्सर्ट करते वक्त व्हीटग्रास यानी गेहूं के ज्वार पर खड़े हुए थे। अब इसके बंडलों को ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए 3,500 रुपये तक बेचा जा रहा है।
करीब 3,500 रुपये तक लगाई गई है घास की कीमत
चीन के एक सेकेंड-हैंड प्लेटफॉर्म जियानयू पर कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद कान्ये के पैरों के नीचे आई घास के विज्ञापन दिखाई देने लगे। इन बंडलों की कीमत करीब 600 रुपये से शुरू होकर 3,500 रुपये तक लगाई जा रही है। एक विक्रेता ने विज्ञापन दिया, "यह घास कान्ये के रास्ते से उखाड़ी गई थी, जब वह प्रवेश द्वार से गेहूं की पहाड़ी की चोटी तक चले थे। मैं सबूत के तौर पर तस्वीरें और वीडियो उपलब्ध करा सकता हूं।"
कॉन्सर्ट के दौरान इस्तेमाल हुई थी नकली घास
20 सितंबर को स्टेडियम के एक कर्मचारी ने बताया कि कार्यक्रम में इस्तेमाल की गई घास वास्तव में प्लास्टिक से बनी थी। उसे असली दिखाने के लिए स्प्रे-पेंट किया गया था। नकली घास के बेचे जाने की खबर सामने आते ही चीनी लोग इसकी निंदा कर रहे हैं। लोग इस घास को बेचने वालों के साथ-साथ इसे खरीदने वालों पर भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जो लोग इसे खरीदेंगे, वे नशे में धुत होंगे।
कान्ये वेस्ट का चीन से है एक पुराना रिश्ता
कान्ये वेस्ट का चीन से पुराना रिश्ता है, जो आज भी उन्हें इस देश से जोड़े रखता है। दरअसल, 1987 में 10 साल की उम्र में वह अपनी मां डोंडा वेस्ट के साथ यहां रहने आए थे। वह पूर्वी प्रांत जियांग्सू के नानजिंग में स्थित प्राथमिक स्कूल में पढ़ते थे, जहां उन्होंने मार्शल आर्ट और चॉपस्टिक से भोजन खाना सीखा था। उनके पहले कॉन्सर्ट की लोकप्रियता को देखते हुए 28 सितंबर को दूसरे कॉन्सर्ट का आयोजन किया जा रहा है।