गाजियाबाद: लॉकडाउन के बीच घर का सामान लेने निकला युवक दुल्हन लेकर लौटा, मां पहुंची थाने
बोल सविता बोल संगम होगा की नहीं! ऐसा हमारा नहीं, बल्कि गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के उस गुड्डू नामक लड़के का कहना हो सकता है जो लॉकडाउन के दौरान घर से गया तो किराना समान लेने था, लेकिन सविता नामक लड़की के साथ शादी करके घर लौटा। जब इस बात का पता लड़के की मां को चला तो उन्होंने बेटे को घर में घुसने नहीं दिया। साथ ही अपने बेटे की शिकायत लेकर पुलिस के पास गई। आइए जानें पूरा मामला।
घर का सामान लेने गया युवक
कहानी बड़ी फिल्मी है, जिसका मुख्य पात्र है 26 वर्षीय गुड्डू, जिसने दो महीने पहले हरिद्वार के एक आर्य समाज मंदिर में दिल्ली की सविता से शादी रचाई थी। उस समय गुड्डू अपनी दुल्हन को घर नहीं ला पाया था, क्योंकि उसके पास शादी का कोई सबूत नहीं था, जिसके बाद गुड्डू अपने घर गजियाबाद लौट आया और लड़की दिल्ली में किराए के मकान में रहने लगी। इस बारे में गुड्डू की मां को कुछ नहीं पता था।
कई कोशिशों के बाद पत्नी को घर लेकर लौटा गुड्डू
जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान भी गुड्डू ने पत्नी को लाने की कई कोशिशें की थी जो नाकाम रहीं। लेकिन जब दिल्ली में सविता के मकान मालिक ने उसे घर खाली करने को कहा तो गुड्डू के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं रहा। उसने किसी तरह सविता को गाजियाबाद बुला लिया और जब मां ने किराने का सामान लेने भेजा तो लौटते समय सविता को भी घर ले आया। हालांकि, मां को यह बात बिल्कुल भी रास नहीं आई।
गुड्डू की मां ने थाने पहुंचकर अपने बेटे के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
गुड्डू को नई-नवेली दुल्हन के साथ देखकर उसकी मां हैरान हो गई और उन्होंने बेटे-बहु को घर में नहीं घुसने दिया। यही नहीं, मां रोते-रोते थाने पहुंच गई। शाहिबाबाद थाने में पुलिस अधिकारियों ने पूरा माजरा समझा और सभी पक्षों को समझाने की कोशिश की। अंत में जब कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो सविता को फिर से दिल्ली भेजने की व्यवस्था की गई और उसके मकान मालिक से कहा गया कि वह उसे अभी घर में रहने दे।
लॉकडाउन के बाद इस कहानी का होगा अंत
पुलिस के कहते ही लड़का अपनी नई-नवेली दुल्हन को लेकर किराए के मकान में चला गया है। वहीं, लड़के की मां ने साफ शब्दों में कह दिया है कि लॉकडाउन खत्म होने से पहले घर आने की जरूरत नहीं है।