आई ड्रॉप डालने के लिए GPS गैजेट की मदद से खोजी लापता पालतू बिल्ली
कई पालतू जानवर अक्सर बाहर टहलने के लिए जिद करते हैं। कभी-कभी तो वो अपने मालिक के बगैर ही अकेले बाहर निकल जाते हैं और फिर खो जाते हैं। हालांकि जर्मनी का एक शख्स ऐसा है कि अगर उसकी पालतू बिल्ली कहीं भी चली जाए तो वह उसे बड़ी ही आसानी से ढूंढ निकालता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उसे GPS ट्रैकिंग डिवाइस की मदद से अपनी बिल्ली को खोजते हुए देखा जा सकता है।
फोटोग्राफर ने शेयर की मजेदार वीडियो
बिल्ली के इस वीडियो को एक हफ्ते पहले furryfritz नामक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था। इसे अब तक दो लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'आई ड्रॉप डालने के लिए अपनी बिल्ली को ट्रैक कर रहा हूं।' यह जर्मनी स्थित एक शख्स का है जो बिल्लियों का फोटोग्राफर है और उसके पास चार बिल्लियां हैं। इस पेज पर 2.6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
हर चार घंटे में बिल्ली की आंखों में डालनी पड़ती है आई ड्रॉप
जर्मन फोटोग्राफर को हर चार घंटे में अपनी बिल्ली की आंखों में आई ड्रॉप डालती पड़ती है। इसी के लिए वह अपनी बिल्ली को ढूंढ रहा था, लेकिन वो घर में कहीं नहीं मिली। इसके बाद उसने मोबाइल में लोकेशन ऑन करके बिल्ली का GPS ट्रैक किया। इसकी मदद से शख्स घर के पास एक निर्माण स्थल पर पहुंच गया और वहां उसे बिल्ली मिल गई। दवा डलवाने के बाद बिल्ली खुद मालिक को घर ले जाने लगी।
देखें वायरल वीडियो
मजेदार वीडियो देखकर यूजर्स ने भी की तारीफ
इस मजेदार वीडियो को देखकर यूजर भी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'नंबर वन बिल्ली के पिता आप ही हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा कि उन्हें बिल्लियों के छोटे से चेहरे का क्लोज-अप बहुत ज्यादा पसंद है और यह वीडियो बहुत क्यूट है। तीसरे यूजर ने लिखा, 'आप जिस तरह अपनी बिल्लियों के साथ रहते है... मुझे यह बहुत पसंद है।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि बिल्लियों के साथ उनका रिश्ता बहुत प्यारा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
GPS कॉलर एक गैजेट है जिसकी मदद से मालिक अपने पालतू जानवरों का पता लगा सकते हैं। इसके जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि आपका कुत्ता या बिल्ली कहां है। इस गैजेट को जानवर के गले में पहनाया जाता है। हल्के होने की वजह से जानवरों का ध्यान गैजेट पर नहीं जाता है और वो आराम में रहते हैं। यह गैजेट बहुत से मॉडल मार्केट और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध है।