ब्रिटेन: इंसान की आंखों और बालों से बनी है यह डॉल, देखकर डर जाते हैं लोग
क्या है खबर?
एनाबेल डॉल के बारे में तो हम सभी ने सुना ही है, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में इससे भी ज्यादा डरावनी डॉल मौजूद है।
जी हां, इन दिनों जॉर्ज नामक एक डरावनी डॉल की काफी चर्चा हो रही है, जिसे BBC के एक शो पर दिखाया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डॉल लोगों की आंखें और बाल चुराने के फिराक में रहती है और जो भी इसे देखता है उसकी आंखों में दर्द शुरू हो जाता है।
मामला
क्या है मामला?
इंग्लैंड के नॉटिंघम का प्रेतवाधित संग्रहालय कई भयानक और भयभीत करने वाले आकर्षणों का घर है। इस संग्रहालय की स्थापना मैरी वेसन ने 2018 में की थी और वह हाल ही में BBC के लोकप्रिय टीवी शो बार्गेन हंट पर प्राचीन विशेषज्ञ चार्ली रॉस से मिलीं।
उस दौरान वह अपने साथ कुछ डरावनी प्रदर्शनी भी लेकर आईं, जिनमें से एक जॉर्ज थी, जो कि असल में फोम से बनी हुई है।
जानकारी
डॉल के मौजूदगी से होता है अजीबोगरीब स्थिति का अनुभव
वेसन ने शो पर बताया कि उनके पास 1930 की इस एंटीक डॉल को टेक्सास से भेजा गया था। यह डॉल जिसके पास भी रही, उसे कई तरह की अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। इस कारण इसे कोई भी नहीं रखना चाहता है।
कारण
इंसान की आंखें और बालों से बनाई गई है डॉल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले के समय में परिवार में किसी की मौत होने पर ही इस तरह की डॉल बनवाई जाती थी। लोग इस तरह से अपनों की यादों को सहेजकर रखते थे।
जॉर्ज को भी इसी उद्देश्य से बनाया गया था, लेकिन यह अन्य डॉल की तुलना में बहुत अलग है।
दरअसल, जॉर्ज को उसके मालिक की ही आंखें और बाल लगाए गए थे। जॉर्ज की इस कहानी और उसकी आंखों को देखकर लोग काफी डर जाते हैं।
विशेषज्ञ
जॉर्ज की आंखों में देख पाना मुश्किल है- विशेषज्ञ
बार्गेन हंट शो में बताया गया कि जिस किसी के पास भी जॉर्ज रहा, उसे काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा।
शो में वेसन ने कहा कि आप जितना डॉल के नजदीक जाएंगे आपकी आंखों का दर्द उतना ही बढ़ने लगेगा।
वहीं दूसरे विशेषज्ञ ने बताया कि डॉल की आंखों में देख पाना मुमकिन नहीं है। ऐसा लगता है कि जैसे कि ये आपकी आंखें निकाल लेना चाहती है। इस कारण लोग इससे दूर रहना ही पसंद करते हैं।