बबल-रैप जैकेट से लेकर मूत्र के दाग वाली जींस तक, 2024 में बने ये अजीब कपड़े
क्या है खबर?
फैशन की दुनिया में लगातार बदलाव आते रहते हैं और नए-नए ट्रेंड वायरल होते रहते हैं।
हालांकि, इनमें से कई ट्रेंड ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर मन में ख्याल आता है कि 'इन कपड़ों को आखिर कौन पहनता होगा?'
2024 में बलेनसिआगा जैसी जानी-मानी कंपनियों ने फैशन को नया आयाम दिया और कई अजीबो-गरीब कपड़े डिजाइन किए।
हैरानी की बात यह है कि इन कपड़ों के विचित्र दिखने के बावजूद भी इनकी कीमत हजारों में है।
#1
बबल रैप वाली जैकेट और ड्रेस
बबल रैप को सामान की डिलीवरी करते समय इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, क्या हो अगर आपको कोई इससे बने कपड़े पहनने को कहे?
दरअसल, 'बलेनसिआगा ऑफ बेलारूस' यानि ZNWR नाम की कंपनी ने बबल रैप की जैकेट और ड्रेस बनाई है। ये कपड़े बड़े आकार के बुलबुलों से बनाए गए हैं और इनकी कीमत लगभग 7,200 रुपये तक है।
कुछ लोगों ने इसे पसंद किया, तो कई लोगों ने कहा कि इसे तो हम घर पर बना लेंगे।
#2
मूत्र के दाग वाली जींस
इस साल एक डिजाइनर जींस वायरल हुई थी, जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो पहनने वाले ने पेशाब कर दिया हो।
जॉर्डनलुका कंपनी की इस अजीबो-गरीब जींस की चेन के पास एक गहरे रंग का दाग है, जो मूत्र के दाग जैसा दिखता है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी कीमत 67,000 रुपये है, लेकिन ऑनलाइन सेल पर इसे 50,000 रुपये में बेचा गया था।
यह डेनिम जींस मिलान फैशन वीक के फॉल/विंटर फैशन शो में प्रदर्शित हुई थी।
#3
तौलिए वाली स्कर्ट
बलेनसिआगा ने इस साल एक ऐसा कपड़ा डिजाइन किया, जिसे पहनने पर ऐसा लगता है, जैसे आप तुरंत नहाकर निकले हों।
हालांकि, यह बात सोचने वाली है कि इसे पहनकर घर से बाहर कौन जाना चाहेगा। दरअसल, इस कंपनी ने तौलिए वाली स्कर्ट डिजाइन की थी, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही थी।
इस स्कर्ट की कीमत 79,177 रुपये है, इसे तौलिए के कपड़े से बनाया गया है और इसमें 2 बटन व बेल्ट भी लगाई गई है।
#4
कई लेयर वाला कोट
सर्दी के मौसम में शीतलहर से बचने के लिए सभी लोग कपड़ों को लेयर करते हैं। हालांकि, इस साल एक ऐसा डिजाइनर कोट भी वायरल हुआ था, जिसमें पहले से ही कई लेयर लगी हैं।
बलेनसिआगा कंपनी का यह कोट फ्रेंड्स शो के किरदार जोइ की याद दिला देता है।
इस कोट के अंदर 7 गर्म कपड़े लगे हुए हैं, जिनमें प्लेड शर्ट, जैकेट, हुडी और पतला कोट भी शामिल हैं।
जानकारी
इन विचित्र एक्सेसरीज की भी हुई चर्चा
फैशन जगत में इस साल कई अजीब एक्सेसरीज भी देखने को मिलीं। ये एक्सेसरीज भी बलेनसिआगा द्वारा बनाई गई थीं, जिनमें टेप वाला कड़ा, चिप्स के पैकेट वाला बैग, थैले वाला बैग, हील वाले क्रॉस और कूड़े की पन्नी वाला बैग शामिल थे।