LOADING...
ब्राजील: विमान में भयंकर टर्बुलेंस; इधर-उधर बिखरा खाने-पीने का पूरा सामान, चिल्लाने लगे यात्री
ब्राजील में विमान में भयंकर टर्बुलेंस

ब्राजील: विमान में भयंकर टर्बुलेंस; इधर-उधर बिखरा खाने-पीने का पूरा सामान, चिल्लाने लगे यात्री

लेखन अंजली
Apr 17, 2023
05:33 pm

क्या है खबर?

हाल ही में ब्राजील की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर डायना असिस ने अंगोला-पुर्तगाल की फ्लाइट के भयानक टर्बुलेंस का वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि विमान के अंदर खाने-पीने की चीजें फैल गईं। यही नहीं, वीडियो में डायना की वाइन छलककर पैनल पर गिरती दिख रही है और लोगों के चिल्लाने की आवाज भी आ रही है। बता दें कि डायना घटना के समय विमान में सवार यात्रियों में से एक थीं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए डायना द्वारा शेयर किया गया वीडियो

घटना

डर के कारण चिल्लाने लगे थे सभी यात्री

यह घटना TAAG अंगोलन एयरलाइंस के एक विमान में घटी। डायना द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे भोजन और अन्य सामान विमान के फर्श पर बिखरे हुए थे। वीडियो की शुरूआत में डायना को हंसते हुए देखा जा सकता है क्योंकि उस दौरान सिर्फ विमान में कंपन होता है, लेकिन जब माहौल अचानक से बदल जाता है तो सभी यात्री डर के कारण चिल्लाने लगते हैं।

बयान

कई लोग हुए घायल- डायना

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, डायना ने कहा कि उड़ान भरने के 2 घंटे बाद जब यात्रियों को लंच परोसा जा रहा था, तब विमान में हलचल मच गई। यह अशांति कुछ सेकंड तक चली, लेकिन घटना के दौरान लोग घायल हो गए। केबिन क्रू ने तुरंत घायलों का प्राथमिक उपचार किया। डायना ने आगे बताया कि घायलों में एक शिशु भी था, जो अपने माता-पिता के हाथों से निकल गया था और विमान की छत से टकरा गया था।

वीडियो

विमान के सीलिंग पैनल में आई दरारें

डायना के अलावा कई अन्य लोगों ने भी घटना के वीडियो शेयर किए। अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए अन्य वीडियोज में भी देखा जा सकता हैं कि विमान के सीलिंग पैनल में दरार आ गई थी और उसमें छेद हो गया था। इसके अलावा विमान में भोजन परोसने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक ट्रे को ओवरहेड डिब्बे के बीच की जगह में फंसा हुआ देखा जा सकता है।

अन्य मामला

पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला

इससे पहले भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आ चुका है। इसमें देखा जा सकता था कि TAAG अंगोलन एयरलाइंस द्वारा संचालित एक विमान जब डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो को पार कर रहा था, तब गंभीर मौसम की स्थिति के कारण विमान का संतुलन बिगड़ने लगा। वीडियो में देखा जा सकता था कि कैबिन की कई चीजें बिखर गई थीं और इस दौरान कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे।