'फ्रेंड्स' के सीजन 8 के फिनाले की स्क्रिप्ट होगी नीलाम, लाखों में बिकने की उम्मीद
'फ्रेंड्स' 90 के दशक का एक कॉमेडी टीवी शो था, जिसमें 6 दोस्तों को जीवन के सफर से गुजरते हुए दिखाया गया है। यह शो OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। अब इस शो के एक यादगार एपिसोड की स्क्रिप्ट नीलाम होने वाली है। नीलामी से मिलने वाली राशि का एक प्रतिशत मैथ्यू पेरी फाउंडेशन को दान किया जाएगा। आइए जानते हैं कि यह नीलामी कब और कहां होने वाली है।
कहां होगी नीलामी?
यह स्क्रिप्ट फ्रेंड्स के सीजन 8 के फिनाले का है, जिसके 76 पेज हैं। इसे 'टेबल रीड' नाम दिया गया है। इस स्क्रिप्ट की नीलामी यूनाइटेड किंगडम (UK) में स्थित हैनसन रॉस नामक नीलामी घर द्वारा की जा रही है। इस स्क्रिप्ट के वर्तमान मालिक ओली लॉक नामक अभिनेता हैं, जिन्होंने पिछले साल फ्रेंड्स के अभिनेता मैथ्यू पेरी की मृत्यु से कुछ महीने पहले एक नीलामी से इसे खरीदा था।
ओली ने मैथ्यू की मृत्यु से कुछ समय पहले ही खरीदी थी स्क्रिप्ट
फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ओली ने नीलामी घर को बताया कि वह वर्षों से फ्रेंड्स शो के प्रशंसक हैं और हमेशा से इसकी कोई एक स्क्रिप्ट चाहते थे। उन्होंने यह भी बताया कि जब 6 महीने पहले मैथ्यू की मृत्यु हो गई तो वह मैथ्यू पेरी फाउंडेशन की मदद के लिए कुछ खास करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने अपने पास रखी फ्रेंड्स के एपिसोड की स्क्रिप्ट को नीलाम करने की योजना बनाई।
कब होने वाली है नीलामी?
यह स्क्रिप्ट एपिसोड 'द वन व्हेयर रैचल हैज ए बेबी' का है, जो पहली बार साल 2002 में प्रसारित हुआ था। इस स्क्रिप्ट पर शो के 6 मुख्य कलाकारों के हस्ताक्षर हैं। नीलामी घर का अनुमान है कि यह 5,000-8,600 डॉलर (लगभग 4 से 7 लाख रुपये) में बिक सकती है। इसके साथ ही नीलामी में फ्रेंड्स के किरदार के बेबी का सोनोग्राम भी शामिल है, जिसका उपयोग एपिसोड में किया गया था। यह नीलामी 12 अप्रैल को होगी।
इसी साल जनवरी में भी नीलाम हुई थी फ्रेंड्स के 2 एपिसोड की स्क्रिप्ट्स
इससे पहले जनवरी में फ्रेंड्स के एपिसोड 'द वन विद रॉस वेडिंग पार्ट' की 2 मूल स्क्रिप्ट भी हैनसन रॉस द्वारा 31,700 डॉलर यानी लगभग 26 लाख रुपये में नीलाम की गई थीं। नीलामी घर के मुताबिक, 219 लोगों ने इन स्क्रिप्ट के लिए बोली लगाई, जिसमें शामिल लोग UK, जर्मनी, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन, दुबई, स्विट्जरलैंड और अमेरिका से थे। नीलामी घर ने आगे कहा कि उम्मीद है कि इस नई स्क्रिप्ट की पेशकश भी उतना ही उत्साह पैदा करेगी।