बारात में नहीं ले गया तो भड़का दोस्त, भेजा 50 लाख रुपये का मानहानि नोटिस
दोस्त-दोस्त न रहा...यार-यार न रहा, जिंदगी हमें तेरा एतबार न रहा..., ऐसा कुछ कहना हमारा नहीं बल्कि उस दोस्त का है, जिसे अपने दोस्त की शादी का निमंत्रण तो मिला, लेकिन बारात निमंत्रण कार्ड में दिए गए समय से पहले ही निकल गई और वो बारात में शामिल नहीं हो सका। इस वजह से उसे "मानसिक आघात" पहुंचा है और उसने दूल्हे को 50 लाख रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। आइए उत्तराखंड की यह पूरी खबर जानते हैं।
समय से पहले बारात के निकलने पर मचा बवाल
यह मामला हरिद्वार के बहादराबाद की आराध्य कॉलोनी में रहने वाले रवि नाम के एक युवक का है, जिसकी शादी उत्तर प्रदेश के धामपुर की अंजू नामक लड़की से तय हुई। इसके बाद रवि ने अपने सभी दोस्तों के साथ शादी से जुड़ी तैयारियां की और उन्हें शादी का कार्ड देकर बारात में आने को भी कहा, लेकिन शादी वाले दिन रवि की बारात तय समय यानी शाम पांच बजे से पहले ही निकल गई।
अपमान महसूस होने पर दोस्त ने ठोका मानहानि का केस
रवि का एक दोस्त चंद्रशेखर शाम 4 बजकर 50 मिनट पर निर्धारित जगह पर पहुंच भी गया था, लेकिन जब उसे पता चला कि बारात पहले ही निकल चुकी है तो उसने रवि को फोन किया। रवि ने फोन उठाते ही कहा कि बारात निकल चुकी है, इसलिए वह वापस चला जाए। इस बात से चंद्रशेखर को बहुत दुख पहुंचा। इससे चंद्रशेखर इतना आहत हुआ कि उसने वकील अरुण भदौरिया के जरिए रवि को मानहानि का नोटिस भिजवा दिया।
आत्महत्या करना चाहता था चंद्रशेखर- अरुण भदौरिया
भदौरिया ने बताया, "चंद्रशेखर खुद को इतना अपमानित महसूस कर रहा था कि वह आत्महत्या करना चाहता था, जिसके बाद उसे न्याय दिलाने का भरोसा देकर मैंने उसे आत्महत्या करने से रोका।" मानहानि के नोटिस में लिखा गया है कि रवि तीन दिन के भीतर माफी मांगे और हर्जाने के तौर पर 50 लाख रुपये दे। अगर रवि ऐसा नहीं करता है तो कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
चंद्रशेखर ने दूल्हे को फोन करके बताई मानहानि के नोटिस की बात
चंद्रशेखर ने बारात में नहीं ले जाने वाले अपने दूल्हे दोस्त को फोन करके अपनी मानहानि वाली बात बताई, लेकिन जब दोस्त ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया तो उसने 50 लाख रुपये का मानहानि नोटिस भेजकर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।