फ्रांसिस बेकन के अंतिम चित्र की हो रही नीलामी, 73 करोड़ रुपये में बिकने की उम्मीद
फ्रांसिस बेकन एक कलाकार थे, जिनका काम कला बाजार में सबसे प्रशंसित, महंगा और मांग वाला होता है। अब उनके अंतिम चित्र को नीलाम किया जा रहा है, जो उन्होंने अपने प्रेमी जॉर्ज डायर के लिए चित्रित किया था। यह उनके लिए इतना खास था कि उन्होंने साल 1971 में पेरिस के ग्रैंड पैलेस में अपने पहले कार्यक्रम में प्रदर्शित करने के लिए इसे व्यक्तिगत रूप से चुना था। आइए नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कहां और कब होगी नीलामी?
फ्रांसिस बेकन के अंतिम चित्र की नीलामी लंदन में सोथबी नीलामीघर अगले महीने यानी मार्च में करने वाला है। यह चित्र अगले महीने 50 से अधिक वर्षों में पहली बार बिक्री के लिए आएगा। अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि इसकी कीमत 52 से 73 करोड़ रुपये तक जा सकती है। ऐसे में अगर यह चित्र अनुमानित कीमत पर बिकता है तो यह अब तक नीलाम किए गए कला इतिहास के सबसे मूल्यवान टुकड़ों में से एक बन जाएगा।
चित्र केवल एक बार सार्वजिनक रूप से देखा गया- नीलामी घर
नीलामी घर के प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 1964 में सोहो नामक शहर में जॉन डीकिन द्वारा ली गई डायर की एक तस्वीर थी, जो कलाकार की मृत्यु के बाद बेकन के स्टूडियो में मलबे के बीच फटी हुई पाई गई थी। इस चित्र का वर्तमान मालिक एक निजी संग्राहक है, जिसने यह चित्र साल 1970 में लंदन की मार्लबोरो गैलरी से खरीदा था। उस प्रदर्शनी के बाद से यह चित्र केवल एक बार सार्वजिनक रूप से देखा गया है।
कितने बजे से शुरू होगी नीलामी?
नीलामी घर के वरिष्ठ निदेशक टॉम एडिसन ने कहा कि जॉर्ज डायर निस्संदेह फ्रांसिस बेकन का सबसे बड़ा प्यार था। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डायर मृत्यु के बाद बेकन ने बड़े ही जुनून से सिर्फ उसके ही चित्र बनाए। उन्होंने आगे कहा कि बेकन का अंतिम चित्र उनके भावुक प्रेम संबंध को प्रकट करता है। बता दें कि चित्र की नीलामी 6 मार्च को शाम 6:00 बजे से नीलामी घर में होगी।
लियोनल मेसी का पहला अनुबंध भी होने जा रहा नीलाम
मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी और बार्सिलोना की टीम के बीच जिस पेपर नैपकिन पर अनुबंध हुआ था, उसे 3,81,500 डॉलर यानी 3.16 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर नीलाम किया जाएगा। यह नैपकिन अर्जेंटीना के एजेंट होरासियो गैगियोली की ओर से अंतरराष्ट्रीय नीलामी घर बोनहम्स को दी गई थी। प्रशंसक 18 से 27 मार्च तक नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस नीलामी में भाग ले सकते हैं।