Page Loader
दुनिया की पांच सबसे महंगी शराब की बोतलें, कीमत जानकार रह जाएंगे हैरान

दुनिया की पांच सबसे महंगी शराब की बोतलें, कीमत जानकार रह जाएंगे हैरान

लेखन अंजली
Nov 20, 2019
09:50 pm

क्या है खबर?

ये तो सभी जानते हैं कि शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है, फिर भी दुनिया में कई लोग बड़े ही चाव से इसका सेवन करते हैं। इतना ही नहीं, लोगों का तो यह भी मानना है कि शराब का दाम पीने वाले की हैसियत का पैमाना भी प्रकट करते हैं। इसलिए आज हम आपको दुनिया की पांच सबसे महंगी शराब की बोतलों के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत आपको हैरान कर देगी। आइए जानें।

#1

टकीला ले.925

इस शराब की बोतल दुनिया में सबसे महंगी है और आज तक कुछ ही लोगों ने इसे खरीदा है वो भी घर में सजाने के मकसद से। इस शराब की कीमत सबसे महँगी होने की वजह इसकी बोतल की बनावट है। दरअसल ये बोतल गोल्ड और प्लैटिनम के साथ-साथ 6,400 हीरों से बनी हुई है, इसलिए इसकी कीमत 3.5 मिलियन डॉलर (लगभग 25 करोड़ रुपये) है। तो आप ही सोचिए कि इस शराब का सेवन कैसे कोई कर सकता है।

#2

हेनरी IV डुडोगनॉन हेरिटेज कॉग्नेक

इसकी कीमत दो मिलियन डॉलर (लगभग 14 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा है। यह भी दुनिया की सबसे महंगी शराब में से एक है, जिसको फ्रांस में बनाया गया था। इसमें 41% अल्कोहल की मात्रा है व इस ड्रिंक की बोतल पर भी प्लैटिनम और 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी है, साथ ही इस पर 6,000 हीरे लगाए गए हैं। इसलिए इसकी कीमत भी हैरान कर देने वाली है।

#3

डिवा वोडका

एक मिलियन डॉलर (लगभग 7 करोड़ रुपये) की कीमत वाली इस वोडका को ट्रिपल फिल्ट्रिंग प्रोसेस से तैयार किया जाता है, जो इसे दुनिया की सबसे मंहगी शराब की लिस्ट में जगह देती है। ट्रिपल फिल्ट्रिंग यानी पहले बर्फ, फिर नॉर्डिक ब्रिच चारकोल और आखिर में रेत, जिसमें कई बहुमूल्य जेम्स होते हैं, उससे फिल्टर किया जाता है। इसके अलावा इस शराब की बोतल में बहुमूल्य क्रिस्टल्स भी मौजूद होते हैं। इसी वजह से यह इतनी महंगी है।

#4

मेंडिस कोकोनट ब्रांडी

इस शराब की कीमत भी एक मिलियन डॉलर (लगभग 7 करोड़ रुपये) है। मेंडिस एक ऐसी ड्रिंक है जो नारियल ब्रांडी के साथ-साथ बोरासस फूलों के रस से बनाई जाती है। इस शराब को 2009 में सामने लाया गया था और इसको पूरी तरह से एक विशेष हाल्मिल लकड़ी के डिब्बे में बंद किया जाता है। इसलिए यह बहुत ही प्रसिद्ध ब्रांडी है और दुनिया की सबसे महंगी शराब में से एक है।

जानकारी

पेनफोल्ड्स एम्पूल

महंगी शराब की लिस्ट में यह शराब भी शामिल है, क्योंकि इसकी कीमत भी एक मिलियन डॉलर है। लेकिन अब तक इसकी सिर्फ 12 बोतलें ही बनी हैं। यह शराब लकड़ी के एक खूबसूरत केस में आती है जो इसे और भी महंगा बनाती है।