
महाराष्ट्र: टमाटरों की निगरानी के लिए किसान ने खेत में लगाया CCTV कैमरा, जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद इससे जुड़े कई अजीबोगरीब मामले सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में अब महाराष्ट्र से एक खबर सामने आई है।
यहां पर एक किसान ने टमाटरों की निगरानी रखने और चोरों से बचाने के लिए अपने खेत में CCTV कैमरा लगाया है। कैमरा लगवाने में किसान को कुल 22,000 रुपये का खर्च आया है।
आइये जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या बताया।
मामला
क्या है मामला?
यह मामला औरंगाबाद से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित शाहपुर बंजर गांव का है।
यहां शरद रावटे नामक किसान ने 1.5 एकड़ जमीन पर टमाटर उगाए हैं। इसकी निगरानी के लिए शरद ने खेत में करीब 22,000 रुपये में CCTV कैमरा लगवाया है।
उन्होंने बताया कि 22-25 किलो टमाटर की एक क्रेट 3,000 रुपये में बिक रही है। ऐसे में वह टमाटर की चोरी बर्दाश्त नहीं कर सकते क्योंकि वह उन्हें बेचकर 6-7 लाख रुपये कमा सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
महाराष्ट्र के संभाजी नगर में किसान ने टमाटर के खेत में 22 हजार रुपए खर्च कर CCTV कैमरा लगवाया है। ताकि टमाटर खेत से चोरी न हो जाए।
— Rahul Pandey (@scriberahul) August 5, 2023
In Maharashtra's Sambhaji Nagar, a farmer has installed a CCTV camera in his tomato field by spending Rs 22,000.#Tomatoes#TomatoPrice #टमाटर pic.twitter.com/NsGkScIsYP
बयान
शरद के खेत से पहले 20-25 किलो टमाटर हो चुके हैं चोरी
जानकारी के मुताबिक, शरद के खेत से पहले 20-25 किलो टमाटर की चोरी हो चुकी है, इसलिए इस बार वह किसी तरह का नुकसान नहीं चाहते हैं।
उन्होंने कहा, "लगभग 10 दिन पहले गंगापुर तालुका में मेरे खेत से 20 से 25 किलो टमाटर चोरी हो गए थे। अब बची हुई फसल, जो पकने वाली है उसकी सुरक्षा के लिए मैंने 22,000 का कैमरा लगवाया है। इन टमाटरों को बेचकर मैं लाखों रुपये कमा सकता हूं।"
जानकारी
सौर ऊर्जा से चलता है CCTV कैमरा
शरद ने कहा, "खेत में लगा कैमरा सौर ऊर्जा से चलता है। इस कारण मुझे इसकी बिजली आपूर्ति के बारे में भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब मैं कैमरे की मदद से अपने फोन पर कहीं से भी टमाटरों की निगरानी कर सकता हूं।"
बता दें कि कृषि विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले समय में टमाटर की कीमत और भी बढ़ सकती है क्योंकि बारिश के कारण अभी नई फसल के लिए पौधारोपण करना असंभव है।
अन्य मामला
कर्नाटक में खेत से चोरी हुए थे 2.50 लाख रुपये के टमाटर
टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद टमाटर की चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं।
इससे पहले कर्नाटक के हसन जिले में चोरों ने एक किसान दंपति के खेत से 2.50 लाख रुपये के टमाटर चोरी कर लिए थे।
इसके बाद किसान दंपति सदमे में आ गया था क्योंकि उन्हें सेम की फसल में काफी घाटा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने कर्ज लेकर टमाटर उगाए थे।