Page Loader
चूर्ण समझकर चूहे मारने की दवाई स्कूल ले गया छात्र, दोस्तों के साथ मिलकर खा ली

चूर्ण समझकर चूहे मारने की दवाई स्कूल ले गया छात्र, दोस्तों के साथ मिलकर खा ली

लेखन अंजली
Feb 29, 2020
05:10 pm

क्या है खबर?

बच्चे अनजाने में कई ऐसी हरकते कर बैठते हैं जिससे उनकी जान खतरे में पड़ जाती है। हाल ही में सामने आए ऐसे हे मामले ने सबको हैरानी में डाल दिया है, क्योंकि एक पांचवीं कक्षा का छात्र अंजाने में चटपटा चूर्ण समझकर चूहे मारने वाली दवाई स्कूल ले गया। इतना ही नहीं, छात्र ने स्कूल पहुंचकर उस दवा को अपने साथियों के साथ बांटकर खाया, जिससे उसकी और उसके साथियों की हालत बिगड़ गई। आगे पढ़ें।

मामला

कहां का है यह मामला?

यह निराशाजनक मामला हरियाणा के बल्लभगढ़ के चांदपुर स्थित सेंट लुक कॉन्वेंट स्कूल का है जहां पाचवीं कक्षा का छात्र बीते शुक्रवार को चटपटा चूरन समझकर घर से चूहे मारने की दवा अपने 14 साथियों के साथ बांटकर खा गया था। इसके बाद उस बच्चे और उसके साथियों की हालत बिगड़ने लगी, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों ने चूहे मारने वाली दवा का सेवन किया है यह जानकर स्कूल प्रबंधन के हाथ-पैर फूल गए।

जानकारी

सभी छात्रों की हालत में सुधार

स्कूल प्रबंधन ने तुरंत सभी छात्रों को कोराली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, लेकिन बच्चों की गंभीर हालत देखकर उन्हें बीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां सभी का इलाज शुरू किया गया और कुछ घंटे बाद हालत में सुधार होने पर 14 में से 11 बच्चों को छुट्टी दे दी गई। जबकि, तीन बच्चों (साहिल, राज और काव्य) को इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है। वैसे उन बच्चों की हालत में भी सुधार है।

बयान

मामले की जांच में लगी है पुलिस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीके अस्पताल की डॉ स्मृति ने बताया कि 11 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि, तीन बच्चों का उपचार चल रहा है। वे भी खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनको कुछ दिन के लिए डॉक्टर की देख-रेख की जरूरत है। वहीं, सेंट लुक कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल कृष्ण कांत का कहना है कि इस घटना से वह काफी हैरान-परेशान हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में लगी है।