प्रशंसकों ने इस यूट्यूबर के साथ गेम खेलने के लिए लगाई 4 करोड़ रुपये की बोली
दुनियाभर में इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग का खुमार लोगों पर छाया हुआ है। कई लोग अपने द्वारा खेले गए ऑनलाइन गेम की यूट्यूब जैसे अन्य प्लेटफार्म पर स्ट्रीमिंग करते हैं। इनके जरिए वे लाखों-करोड़ों रुपये तक की कमाई कर लेते हैं। इसी कड़ी में एक चैरिटी नीलामी के दौरान पोकीमेन (Pokimane) नामक महिला स्ट्रीमर के साथ ऑनलाइन गेम खेलने के लिए उनके प्रशंसकों ने 4 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई है। आइए इसके विषय में विस्तार से जानते हैं।
एक गेमिंग सत्र के लिए प्रशंसक देने को तैयार हैं 4 करोड़ रुपये
पिछले कुछ सालों में ट्विच नामक प्लेटफार्म पर नीलामी की लोकप्रियता बढ़ी है, जिसमें स्ट्रीमर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए उन्हें तोहफे देते हैं। अब वेल्श के यूट्यूबर CDawgVA एक नीलामी कर रहे हैं, जिसमें पोकीमेन के साथ एक गेमिंग सत्र शामिल होगा। इस सत्र में शामिल होने के लिए स्ट्रीमर के प्रशंसक 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। बता दें, अमेरिका की रहने वालीं पोकीमेन के यूट्यूब पर 66 लाख सब्सक्राइबर हैं।
नीलामी का नाम रखा गया है 'CDawgVA चैरिटी नीलामी 2024'
इस नीलामी को 'CDawgVA चैरिटी नीलामी 2024' नाम दिया गया है। इसके जरिए इम्यून डेफिशिएंसी फाउंडेशन के लिए धन जमा किया जा रहा है। इसका मुख्य कार्यक्रम 19 जुलाई को होने वाला है, जिससे पहले यूट्यूबर CDawgVA कई नीलामी आयोजित कर रहे हैं। सभी सत्रों में से पोकीमेन वाली नीलामी ने अब तक सबसे ज्यादा दर्शकों को आकर्षित किया। CDawgVA को स्वयं इस नीलामी की लोकप्रियता देखकर विश्वास नहीं हो रहा है।
नीलामी से संबंधित पोस्ट में लिखी यह बात
इस अनोखी नीलामी से संबंधित पोस्ट में लिखा गया, 'यूट्यूब के शीर्ष स्ट्रीमर्स में से एक पोकीमेन के साथ गेमिंग सत्र का आनंद लें। उनके साथ अपने पसंदीदा गेम खेलें और एक अविस्मरणीय अनुभव का आनंद लें।' हालांकि, पोस्ट में इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि यह सत्र कितनी देर तक चलेगा। नीलामी महज 83.58 रुपये से शुरू हुई थी, जो कुछ ही देर में 4 करोड़ रुपये तह पहुंच गई।
ये अन्य यूट्यूबर भी करेंगे इस चैरिटी कार्यक्रम के लिए लाइव स्ट्रीम
अन्य नीलामियों में CDawgVA और अन्य यूट्यूबर IronMouse के साथ एक हैंगआउट/गेम सत्र शामिल है। वर्तमान में इसकी अधिकतम बोली 17 लाख रुपये है। 12 लाख रुपये में हिदेताका मियाजाकी (Hidetaka Miyazaki) नामक यूट्यूबर द्वारा हस्ताक्षरित एल्डन रिंग पोस्टर और करीब 10 लाख रुपये में जैडेनएनिमेशन्स (JaidenAnimations) नामक यूट्यूबर का 1 करोड़ सब्सक्राइबर उपलब्धि वाला बटन भी शामिल है। पिछले साल CDawgVA द्वारा की गई नीलामी में लगभग 2.7 करोड़ रुपये इकट्ठे हुए थे।