
UK: परिवार को होटल में दिखी हूबहू बेटे के शक्ल वाली तस्वीर, हुए हैरान
क्या है खबर?
छुट्टियां होते ही लोग अपने परिवार को लेकर यात्रा पर निकल जाते हैं, जिस दौरान वे होटलों में ठहरते हैं।
हालांकि, क्या हो अगर आप किसी होटल में जाएं और वहां आपको अपने परिवार के सदस्य जैसी दिखने वाली तस्वीर मिल जाए?
ऐसा ही एक हैरतअंगेज मामला यूरोप के यूनाइटेड किंगडम (UK) से सामने आया है। यहां होटल में रुके अभिभावक के होश तब उड़ गए, जब उन्होंने हूबहू अपने बेटे की शक्ल की एक तस्वीर होटल में लगी देखी।
होटल
रात के समय एकांत होटल में रुका था परिवार
जेनी स्टीवेन्सन ने बताया कि उनका परिवार छुट्टियां मनाकर घर लौटते समय रात को एक एकांत होटल में ठहरा था। वे 2 साल पहले ब्रिटेन से स्वीडन शिफ्ट हुए थे, जिसके बाद वे पहली बार एक स्की यात्रा पर जा रहे थे।
यह डरावना होटल एक शांत और भीड़-भाड़ से दूर इलाके में बना हुआ था। जब जेनी और उनका परिवार खाना खाने के लिए डाइनिंग टेबल पर बैठा, तभी उन्हें अपने बेटे जैसी दिखने वाली पुरानी तस्वीर दिखाई दी।
खोज
जेनी के बेटे बार्नी से हूबहू मिलती थी दीवार पर लगी तस्वीर
जेनी के बेटे का नाम बार्नी है, जिसकी उम्र 7 साल है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने तस्वीर को देखते ही कहा, "मां देखिए दीवार पर बार्नी की तस्वीर लगी हुई है।"
जब जेनी ने उस तस्वीर को गौर से देखा तो उन्हें अहसास हुआ कि तस्वीर में बनी लड़की का चेहरा बिल्कुल बार्नी जैसा ही है। इस मंजर को देखकर पूरे परिवार के मन में कई अजीब सवाल उठने लगे और वे बुरी तरह से डर गए।
तस्वीर
स्वीडन के एक पेंटर ने बनाई थी यह तस्वीर
जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर कार्ल लार्सन नामक एक स्वीडिश चित्रकार ने बनाई थी, जिसमें एक छोटी बच्ची फूल लेकर खड़ी है।
तस्वीर में बनी लड़की अपने लंबे बालों को छोड़कर बाकी पूरी तरह से बार्नी जैसी दिखाई देती है। इस पेंटिंग का नाम 'फ्लावर्स इन द मीडो' है।
जेनी और उनके पति ज्यादा देर तक तस्वीर को देखकर घबराए नहीं थे, वहीं नन्हे बार्नी को यह मंजर मजेदार लग रहा था।
ट्विटर
रात को सोते समय सुनाई दे रही थीं आवाजें
जेनी ने इस विचित्र घटना की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, 'अभी-अभी हमारे एकांत होटल में हमें हमारे सबसे छोटे बेटे की एक छोटी लड़की के रूप में बनी पेंटिंग दिखाई दी। यह कोई अजीब बात नहीं लगती, इसीलिए सब ठीक है।'
हालांकि, उन्होंने बताया की उनके परिवार को सोते वक्त कागज के हिलने की आवाजें भी सुनाई दी थीं, लेकिन वे सही सलामत अपने घर लौटने में कामयाब रहे हैं।