इंग्लैंड: बार्बी जैसा दिखने के लिए युवक ने खर्च किए 2.46 करोड़ रुपये, हो रहा पछतावा
क्या है खबर?
इन दिनों हॉलीवुड फिल्म बार्बी चर्चा में है, जो बार्बी की दिलचस्प दुनिया को दिखाती है।
बार्बी डॉल को पसंद करने वाले दुनियाभर में बहुत से लोग हैं, जिनमें इंग्लैंड के हर्टफोर्डशायर निवासी ओली लंदन भी शामिल हैं।
उन्होंने बार्बी जैसा दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी पर 2.33 लाख पाउंड (लगभग 2.46 करोड़ रुपये) खर्च कर दिए, लेकिन अब उन्हें अपने फैसले पर पछतावा हो रहा है।
फिलहाल ओली नर बार्बी केन के रूप में रहने के लिए मजबूर हैं।
सर्जरी
बार्बी डॉल दिखने के लिए ओली ने करवाई 32 सर्जरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 33 वर्षीय ओली ट्रांसजेंडर हैं, इसलिए उन्होंने बार्बी डॉल जैसा दिखने के लिए 32 सर्जरी करवाई। इसके लिए उन्होंने 2.46 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।
उन्होंने कैट आई सर्जरी भी करवाई है। इन सर्जरी के कारण ओली पूरी तरह बार्बी बनने की जगह नर बार्बी केन की तरह दिखने लगे हैं।
इसके कारण अब उन्हें अपने फैसले पर पछतावा है और वह वापस पुरुष जैसा ही दिखना चाहते हैं।
बयान
सर्जरी के कारण ओली को कौन-सी परेशानियां होती हैं?
ओली का कहना है कि उन्होंने अपना चेहरे इतना बदल लिया है कि चेहरे की मांसपेशियों की गति बाधित हो चुकी हैं।
उबासी लेते वक्त भी उनका जबड़ा लॉक हो जाता है और चेहरा पूरा बदल जाता है, जिससे उन्हें दर्द महसूस होता है।
उन्होंने कहा कि वह केन वाले लुक और कैट आई से खुश हैं, लेकिन उन्हें अपने फैसले पर पछतावा होता है।
इस कारण अब वह बार्बी जैसे रहने की बजाय पुरुष की तरह ही रहते हैं।
जानकारी
सर्जरी के बाद भी कुछ कमी महसूस होती थी- ओली
जानकारी के मुताबिक, ओली की प्रमिका आलिया भी बार्बी जैसा दिखने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर चुकी हैं और वह बार्बी की तरह ही स्टाइल करती हैं।
ओली और आलिया ने बीते साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में बार्बी के रूप में भाग भी लिया था।
ओली को महिला बनने के बाद काफी तारीफ और प्यार मिला था, लेकिन उन्हें कुछ-न-कुछ कमी महसूस होती थी, इसलिए इस साल से वह दोबारा पुरुष की तरह रहने लगे हैं।
अन्य मामला
बार्बी डॉल जैसे दिखने के लिए महिला ने खर्च किए 1 करोड़ रुपये
ब्रिटेन की रहने वाली एलिसिया अलमीरा नामक महिला को बार्बी जैसा दिखने का बहुत शौक है, इसलिए वह 21 साल की उम्र से कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए खुद को बदलने की कोशिश करने लगीं।
एलिसिया बार्बी डॉल का लुक पाने के चक्कर में सर्जरी पर 10 साल में 1 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी हैं।
इससे उनका लुक काफी बदल चुका है और उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है, लेकिन वह अपने बार्बी होने पर गर्व महसूस करती हैं।