दुबई में लैंबोर्गिनी से डिलीवर हो रहे हैं आम, ग्राहकों को दी जा रही फ्री राइड
कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कई लोगों को कारोबार करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई देशों में तो लॉकडाउन की वजह से यातायात और बाजार आदि भी बंद हैं और लोगों तक जरूरी सामान तक नहीं पहुंच पा रहा है। इस सबके विपरीत दुबई में लग्जरी स्पोर्ट्स कार लैंबोर्गिनी से लोगों के घर-घर आम की डिलीवरी की जा रही है। हैरान मत होइए..आगे पढ़िए।
ग्राहक को फल के साथ मिलती है एक फ्री राइड
यह मामला दुबई का है जहां लैंबोर्गिनी कार से घर-घर आम की डिलीवरी की जा रही है। 'गल्फ टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सुपरमार्केट के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद जेहानज़ेब अपनी लेम्बॉर्गिनी से ग्राहकों तक आम पहुंचा रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि 'राजा को राजा की तरह यात्रा करनी चाहिए'। वहीं लगभग 2,000 रुपये के आम ऑर्डर पर ग्राहक को लेम्बॉर्गिनी कार में एक सैर करने का मौका भी मिल रहा है।
यह पैसा और नाम कमाने के लिए नहीं किया है- जेहानज़ेब
मोहम्मद जेहानज़ेब ने यह कदम पैसा और नाम कमाने के लिए नहीं, बल्कि अपने ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उठाया है। इस बारे में उनका कहना है, "हमारा मकसद लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना और उन्हें स्पेशल महसूस कराना है।" बता दें कि जेहानज़ेब ने जब से यह अभियान शुरू किया है तब से बहुत से लोग लैंबोर्गिनी से फल पाने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं।
एक दिन में करते हैं सात से आठ घर में डिलीवरी
जेहानज़ेब के अनुसार, कोरोना वायरस की वजह से घर में कैद बच्चों को लैंबोर्गिनी की एक छोटी सी राइड काफी रोमांचक लगती है। हालांकि, व्यस्कों में भी इसको लेकर काफी जोश देखने को मिला है। जेहानज़ेब को हर ऑर्डर डिलीवर करने में कम से कम एक घंटा लगता है। इसी के साथ वह एक दिन में सात से आठ घर में ही डिलीवरी कर पाते हैं। यकीनन जेहानज़ेब का यह कदम बेहद सराहनीय है।