डोरिटोस ला रही चीज़ी नाचोज के स्वाद वाली शराब, जानिए क्या रहेगी कीमत
क्या है खबर?
अमूमन अल्कोहलिक ड्रिंक यानि शराब फल, जौ और सूखे मेवे के मिश्रण से बनाई जाते हैं, लेकिन डोरिटोस नामक अमेरिका की ब्रांड अनोखे स्वाद वाली अल्कोहलिक ड्रिंक लॉन्च करने वाली है।
ब्रांड के अनुसार, उसने अपने नाचोज चीज़ क्रिस्प्स के स्वाद को एक ड्रिंक में बदल दिया है। इसका मतलब है कि अल्कोहलिक ड्रिंक का स्वाद चीज़ी नाचोज जैसा होगा।
इस ड्रिंक के लिए ब्रांड ने एम्पिरिकल नामक ड्रिंक कंपनी के साथ साझेदारी की है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
जानकारी
डोरिटोस ब्रांड किस कंपनी का है?
डोरिटोस ब्रांड का स्वामित्व पेप्सिको की सहायक कंपनी फ्रिटोले इंक के पास है, जो लेज, चीटोस और सन चिप्स जैसे जाने-माने अमेरिकी क्रिस्प ब्रांड भी बनाती है। हालांकि, अब कंपनी ने अपनी चीज़ी क्रिस्प के स्वाद वाली ड्रिंक बनाई है।
स्वाद
डोरिटोस की नई ड्रिंक का स्वाद है अनोखा
डोरिटोस ने बीते मंगलवार (12 दिसंबर) को अपनी नई ड्रिंक 'डोरिटोस' लॉन्च करते हुए मीडिया को बताया कि उनकी ड्रिंक की महक और स्वाद एकदम असली चीज़ की तरह होगा।
कंपनी ने यह भी बताया कि इस 42 प्रतिशत अल्कोहल ड्रिंक को असली नाचोज का इस्तेमाल करके वैक्यूम डिस्टिलेशन के माध्यम से बनाया गया है।
बता दें कि वैक्यूम डिस्टिलेशन एक ऐसी प्रक्रिया है, जो स्वाद को बनाए रखने के लिए कम तापमान पर संचालित की जाती है।
बयान
लोगों को आजमानी चाहिए यह ड्रिंक- टीना महल
कंपनी ने कहा कि उनकी ड्रिंक व्हिस्की की श्रेणियों में नहीं आती और लोग इसका आनंद मार्गरीटा, ब्लडी मैरी या फिर बर्फ के साथ ले सकते हैं।
फ्रिटो-ले नॉर्थ अमेरिकी मार्केटिंग की वरिष्ठ उपाध्यक्ष टीना महल ने कहा, "डोरिटोस पूरी तरह से अलग है, जो हमारे प्रशंसकों को साहसिक अनुभव दे सकती है।"
उन्होंने आगे यह भी कहा, "हम हमेशा अपने प्रशंसकों को नई चीजें आजमाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं और उन्हें डोरिटोस ड्रिंक को भी आजमाना चाहिए।"
कीमत
डोरिटोस ड्रिंक की कीमत
डोरिटोस की नई ड्रिंक का स्वाद अनोखा है और लोग इसमें रुचि दिखा रहे हैं।
यही वजह है कि कई लोग इस ड्रिंक के लिए प्री-ऑर्डर दे चुके हैं और यह अगले महीने यानी जनवरी से 65 डॉलर यानी लगभग 5,000 रुपये प्रति बोतल की अनुमानित कीमत पर न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया के चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगी।
अगर इस ड्रिंक की मांग बढ़ी तो इसे और कई देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है।
अन्य मामला
हांगकांग में मिल रहा है स्नैक पिज्जा
जहां एक तरफ बाजार में चीज़ी नाचोज के स्वाद वाली ड्रिंक आ रही है, वहीं इससे पहले हांगकांग में स्नैक पिज्जा परोसा जा रहा है।
अमेरिकी पिज्जा चैन पिज्जा हट ने स्नेक पिज्जा की पेशकश के लिए सांप का सूप परोसने वाले हांगकांग के सेर वोंग फन रेस्टोरेंट के साथ साझेदारी की है।
अब यहां के लोगों को पिज्जा में सूखे चीनी हैम, काले मशरूम और सांप का मांस जैसी टॉपिंग मिलेगी।