
अमेरिका: बुजुर्ग महिला की आंख से निकलें 23 कॉन्टेक्ट लेंस, सोते वक्त भूल जाती थीं निकालना
क्या है खबर?
अगर आप कॉन्टेक्ट लेंस लगाते हैं तो आपको इसे लेकर कोई भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। इसके इस्तेमाल पर हमें बहुत सी सावधानी बरतनी होती हैं, लेकिन अमेरिका की एक बुजुर्ग महिला ने ऐसा नहीं किया।
यहां एक महिला अपनी आंखों में लेंस लगाकर रात में सो जाती थीं और सुबह उठकर उसी लेंस के ऊपर एक और लेंस लगा लेती थीं।
ऐसे उन्होंने कुल 23 लेंस लगाएं जो डॉक्टर ने अब बड़ी मुश्किल से निकाले हैं।
इंस्टग्राम पोस्ट
डॉक्टर ने इंस्टाग्राम पर दी पूरी घटना की जानकारी
न्यूपोर्ट बीच पर स्थित कैलिफोर्निया आई क्लिनिक की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैटरीना कुर्तीवा ने क्लिनिक के इंस्टाग्राम अकाउंट california_eye_associates से एक पोस्ट शेयर की।
पोस्ट में बताया गया है कि क्लिनिक पर एक ऐसी मरीज आईं जिनकी आंख से 23 कॉन्टेक्ट लेंस निकाले गए हैं।
महिला इन लेंस को रात में सोने से पहले निकालना भूल जाती थी और सुबह उठकर उसी के ऊपर एक नया लेंस लगा लेती थी।
बयान
दूसरों को सचेत करना चाहती हैं डॉक्टर
डॉक्टर कैटरीना खुद मरीज की इस बात से हैरान थीं।
उन्होंने कहा, "यह बहुत ही दुर्लभ है कि कोई व्यक्ति महीनों तक रात में कॉन्टेक्ट लेंस निकालना भूल जाए और अगले दिन हर सुबह उसी के ऊपर एक नया लेंस लगा ले।"
केटरीना का कहना है कि आंखों की देखभाल जरूरी करें क्योंकि वह बहुत सेंसिटिव होती हैं और इस पोस्ट को शेयर करने का मकसद दूसरों को सचेत करना है।
प्रतिक्रिया
पोस्ट देखकर यूजर्स भी हुए हैरान
पोस्ट देखकर यूजर्स भी हैरान रह गए और अलग-अलग सवाल पूछ रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'जब मैं लेंस का इस्तेमाल करता हूं तो मुझे हमेशा एहसास होता है... फिर महिला को इस बात का एहसास क्यों नहीं हुआ?'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या उस महिला को भूलने वाली बीमारी है?'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसा कैसे कोई कर सकता है? उस महिला को जरूर कुछ दिक्कत होगी या वो पागल होगी।'
सावधानी
न्यूजबाइट्स प्लस
कॉन्टेक्ट लेंस लगाते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
कॉन्टेक्ट लेंस लगाकर डायरेक्ट धूप में नहीं जाना चाहिए। अगर बहुत जरूरी है तो सनग्लासेस लगाकर ही बाहर जाएं।
अगर आपकी आंखों में कॉन्टेक्ट लेंस लगे हैं तो अपनी आंखों को तेजी से बिल्कुल न रगड़ें। इससे कीटाणु पनप सकते हैं।
कॉन्टेक्ट लेंस और उसके होल्डर बॉक्स की सफाई बहुत जरूरी है, इसलिए इन्हें साफ करते रहें।
लेंस लगाते समय हाथों को भी साफ रखना चाहिए।