
वायरल वीडियो: ट्रेन में गंदी रॉड से चाय गरम कर रहा था विक्रेता, यात्रियों ने पकड़ा
क्या है खबर?
भारत की आधी से ज्यादा आबादी कही भी आने-जाने के लिए ट्रेन का उपयोग करती है।
खूबसूरत नजारे देखते हुए, अनजान लोगों से बातचीत करते हुए और कुछ न कुछ खाते-पीते हुए यात्री अपने लंबे सफर को पूरा करते हैं।
लेकिन कई बार ट्रेनों में जो खाना बेचने वाले विक्रेता आते हैं, वो बहुत ही गंदे तरीके से खाना बनाकर बेचते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
मामला
गंदी रॉड से चार गरम करते हुए पकड़ा गया शख्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @cruise_x_vk अकाउंट से अगस्त में एक वीडियो शेयर किया गया था, जो अब वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक चाय विक्रेता को ट्रेन में पानी गरम करने वाली गंदी रॉड को चाय के कंटेनर के अंदर डालकर चाय गरम करते हुए देखा जा सकता है।
भारतीय रेलवे ट्रेनों की साफ-सफाई के लिए कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन कुछ विक्रेता सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं।
साबरी एक्सप्रेस
यात्रियों ने विक्रेता को रंगे हाथों पकड़ा
वायरल वीडियो हैदराबाद से तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली साबरी एक्सप्रेस का है। दो यात्रियों ने ट्रेन के दरवाजे के पास इस चाय विक्रेता को गंदी रॉड से चाय गरम करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था और इसका वीडियो बना लिया था।
यात्री ने चाय के कंटेनर से रॉड उठाकर कैमरे की तरफ दिखाते हुए कहा, "देख लीजिए ट्रेनों का हाल। यह आदमी इस रॉड से चाय बनाता है। कितनी गंदी है यह रॉड... यही है भारतीय रेलवे का हाल।"
प्रतिक्रिया
रेलवे अधिकारियों को टैग करके कार्रवाई की मांग कर रहे यूजर्स
इस वीडियो को आठ लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूजर्स भी यह वीडियो देखकर नाराज हैं और अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'ये लोग मजबूरी का फायदा उठाते हैं बस। ये कभी नहीं बदल सकते।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैंने ट्रेन में खाना पार्सल करते हुए देखा था। उसके बाद मैंने सोच लिया था कि ट्रेन से कभी कुछ नहीं खाऊंगा।'
ट्रेन में विवाद
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले दिनों भी भारतीय रेलवे चर्चा में आई थी, लेकिन इसका कारण ट्रेन की अच्छी व्यवस्था या सुविधा नहीं, बल्कि ट्रेन में नमाज पढ़ना बना था।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भाजपा नेता ने ट्रेन में नमाज पढ़ने को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
इन लोगों ने स्लीपर डिब्बे की गली में रास्ता रोक कर नमाज बढ़ी थी, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना का वीडियो भी सामने आया था।