
दिल्ली: आइसक्रीम विक्रेता ने अपनी वैन पर लगाया सोलर पैनल, हो रही सराहना
क्या है खबर?
इस समय सोशल मीडिया पर दिल्ली की एक आइसक्रीम वैन की तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। इसका कारण है कि उसके ऊपर सोलर पैनल लगे हैं।
तस्वीर को रेडिट पर अपलोड किया गया है, जिसमें सड़क पर खड़ी एक 'महालक्ष्मी आइसक्रीम वैन' दिखाई गई है और इसके शीर्ष पर सौर पैनल हैं।
जहां एक तरफ कई लोग तस्वीर को देखकर आश्चर्यचकित हुए, वहीं कई यूजर्स आइसक्रीम विक्रेता की जमकर सराहना भी कर रहे हैं।
कारण
आइसक्रीम वैन पर सौर पैनल लगाने के फायदे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आइसक्रीम विक्रेता पैनल का उपयोग आइसक्रीम को ठंडा रखने के लिए करता है। यह तो सब जानते हैं कि गर्मियों में आइसक्रीम बेचने का काम मुश्किल होता है, लेकिन पैनल से यह काम आसान हो जाता है।
इसके अतिरिक्त विक्रेताओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले ग्लाइकोल फ्रीजर भारी होते हैं और उन्हें बड़ी मात्रा में बिजली की आवश्यकता होती है। ऐसे में सौर पैनल इन विक्रेताओं की बहुत मदद कर सकता है।
प्रतिक्रियाएं
यूजर्स ने साझा की विभिन्न प्रतिक्रियाएं
अपलोड होने के बाद से तस्वीर को देखकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'यह उचित रूप से एक मालिकाना व्यवसाय है और मुख्य मालिक के पास ऐसे 10 या अधिक वाहन होने चाहिए।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'खुद का बिजनेस होने का ही फायदा है।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'लोग लक्ष्मी के लिए प्रार्थना करते हैं और इस व्यक्ति के पास पहले से ही महालक्ष्मी है।'
अन्य वीडियो
कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने साझा किया था एक ऐसा वीडियो
इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने गर्मी से काबू पाने के लिए एक आदमी के बेहतरीन समाधान का वीडियो साझा किया था।
वीडियो में उत्तर प्रदेश के एक बुजुर्ग व्यक्ति को दिखाया गया, जिसने भीषण गर्मी से निपटने के लिए एक पोर्टेबल पंखा बनाया और वह सौर पैनल से चलता है।
फूल बेचने में असमर्थ होने के बाद गर्मी की बीमारियों से बचने और जीविकोपार्जन (जीवन निर्वाह के उद्देश्य से किया जाने वाला काम) के लिए उन्होंने पंखा बनाया।
अन्य मामला
दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित घर के बाथरूम में बना है बेडरूम
इसी महीने रेडिट पर दिल्ली की एक और तस्वीर अपलोड की गई थी, जो बहुत चर्चा का विषय बनी।
दरअसल, तस्वीर में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक कमरा दिखाया गया है, जिसमें बाथरूम के अंदर ही बेडरूम है।
लोगों को हैरानी इस बात से हुई कि शौचालय उसी कमरे में बनाया गया था। कोई अलग दीवार नहीं है। हालांकि, कमरे में एक कांच का विभाजन बनाया हुआ है, जो कि नहाने के लिए है।