व्यापारी ने भगवान बांके बिहारी को बना रखा है पार्टनर, सौंपा 2.30 करोड़ रुपये का चेक
व्यापार में अच्छे लाभ के लिए एक व्यापारी का दूसरे व्यापारी के साथ पार्टनरशिप करना एक आम बात है। लेकिन क्या आपने यह सुना है कि व्यापारी ने किसी शख्स को नहीं बल्कि भगवान को ही अपना कारोबारी पार्टनर बना रखा हो। दरअसल दिल्ली के एक उद्योगपति ने भगवान बांके बिहारी को अपने कारोबार में पार्टनर बना रखा है। हाल ही में उसने उनके हिस्से के लाभ की रकम का चेक मंदिर प्रबंधन को सौंपा।
लॉकडाउन में भी बांके बिहारी का हिस्सा देना नहीं भूले सहगल
यह मामला कार के पार्ट्स बनाने का कारोबार करने वाले मदरसन सूमी लिमिटेड कंपनी के मालिक चांद सहगल का है जिन्होंने अपने आराध्य को कारोबार में पार्टनर बना रखा है। सहगल हर साल वित्तीय वर्ष की समाप्ति के साथ ही अप्रैल में भगवान बांके बिहारी का हिस्सा उन्हें भेंट करने जते हैं। इस बार कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में भी वे अपने आराध्य को नहीं भूले और रविवार को वृंदावन पहुंच गए।
लॉकडाउन के कारण बांके बिहारी के दर्शन नहीं कर पाए सहगल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सहगल रविवार को वृंदावन तो पहुंच गए लेकिन लॉकडाउन के कारण ठाकुरजी के दर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने उनके मंदिर की देहरी पर माथा टेका और मंदिर के प्रशासन के प्रबंधक मुनीश शर्मा को 2.30 करोड़ रुपये का चेक सौंपकर चले गए। लॉकडाउन के कारण इस बार यह चेक एक महीने की देरी से मंदिर प्रबंधक को मिला। सहगल ठाकुर बांके बिहारी की यह सेवा पिछले 15 साल से लगातार करते आ रहे हैं।
सहगल ने अन्य मंदिरों को भी दान दिया
इस बारे में बांके बिहारी मंदिर के प्रशासन के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया, "सहगल यह चेक प्रत्येक साल देने आते हैं, वहीं प्रत्येक महीने दर्शन भी करने आते हैं। उन्होंने इस बार वृंदावन की कात्यायनी शक्ति पीठ को भी 22 लाख का चेक प्रदान किया था।" बता दें कि सहगल ने वृंदावन स्थित लाड़लीजी मंदिर में भी 21 लाख रुपये कमेटी को और दो लाख सेवायत के तौर पर ब्राह्मणों को दान किए हैं।
अन्य जगह भी भगवान का पार्टनर बना चुके हैं लोग
आप ये सुनकर हैरान भले ही हो, लेकिन यह पहला मामला नहीं है जब किसी व्यापारी ने भगवान को अपने कारोबार का पार्टनर बना रखा है। भारत के कई मंदिर ऐसे हैं जहां व्यापार में लाभ के लिए लोग भगवान को ही अपना पार्टनर बना लेते हैं और उनको कुछ प्रतिशत की पार्टनरशिप देते हैं। अब तक राजस्थान के सांवरिया सेठ, मेहंदीपुर बालाजी और सालासर बालाजी आदि भगवान को लोग अपना कारोबारी पार्टनर बना चुके हैं।