Page Loader
सिर्फ किताब का शीषर्क बताने के लिए लाखों रूपये दे रहा है यह शख्स

सिर्फ किताब का शीषर्क बताने के लिए लाखों रूपये दे रहा है यह शख्स

लेखन अंजली
Jun 08, 2020
08:28 pm

क्या है खबर?

अब तक आपने कई लोगों की अमीरी के चर्चें सुनेंगे होंगे, लेकिन आज हम आपको ऐसे अमीर शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं जो न ही एक अभिनेता और न ही नेता, फिर भी उनकी अमीरी के चर्चें हर जगह मशहूर है। दरअसल हम बात कर रहे हैं डैन बिल्जेरियन की, जिन्होंने हाल ही अपनी आत्मकथा लिखी है। डैन उनकी आत्मकथा का सबसे अच्छा शीषर्क बताने वाले को लाखों रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

परिचय

कौन हैं डैन बिल्जेरियन?

डैन अमेरिका के रहने वाले एक दिग्गज पोकर प्लेयर हैं। गैंबलिंग (जुआ) की बदौलत डैन ने 2013 तक लगभग 632 करोड़ रूपये की संपत्ति खड़ी कर ली थी। इसके बाद से पोकर के कई टूर्नामेंट्स उनके नाम दर्ज हैं। 2019 में भी वर्ल्ड सीरीज ऑफ पोकर में डैन बुलंदियों पर थे। यही कारण है कि डैन ऑनलाइन पोकर रूम 'विक्टरी पोकर' के भी को-फाउंडर हैं। साफ शब्दों में कहा जाए तो डैन की मंहगी लाइफस्टाइल इसी पेशे की बदौलत है।

सोशल मीडिया

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं डैन

डैन ने अपने ट्वीटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पुरस्कार की घोषणा की है। जिसके कुछ समय बाद से ही वह ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। इतना ही नहीं, खबर लिखे जाने तक डैन की इस पोस्ट को एक हजार से अधिक री-ट्वीट और 14 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। इसी के साथ हजारों के संख्या में लोग डैन की किताब के लिए शीषर्क का सुझाव दे रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां कमेंट में लिखना होगा किताब का नाम

भारत का दौरा

हाल ही में भारत आए थे डैन

हाल ही में डैन अपने एक प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के सिलसिले में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई आए थे जिस दौरान उन्होंने भारत के सबसे बड़े पोकर इवेंट 'इंडिया पोकर चैंपियनशिप' में भी शिरकत की थी। इस दौरान डैन की घड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी क्योंकि वह घड़ी रिचर्ड मिले RM11-03 है जिसकी कीमत लगभग दो लाख डॉलर यानी करीब 1.36 करोड़ रुपये है। बता दें कि डैन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।

शौक

इन चीजों के शौकिन हैं डैन

डैन को विदेशी जानवर, क्लालिक बंदूकों, स्पोर्ट्स कार, गल्फ स्ट्रीम जेट, शराब और ड्रग्स का शौकीन माना जाता है। डैन की अमीरी और चर्चित हस्ती होने के चलते कई खूबसूरत लड़कियां हमेशा डैन के इर्द-गिर्द होती हैं जिस कारण उन्हें 'प्लेब्वॉय' भी कहा जाता है। वहीं डैन को सबसे ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम का शौक है। इस पर उनके तीन करोड़ 14 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।