जापान में मौजूद हैं कई 'कडल कैफे', जहां ग्राहक वेट्रेस को लगा सकते हैं गले
क्या है खबर?
जापान एक ऐसा देश है, जहां दूसरों को परेशान न करने के सख्त सामाजिक मानदंडों का पालन किया जाता है।
इनकी वजह से जापानी युवा पीढ़ी अकेलेपन का शिकार हो रही है और रिश्ते बनाने से कतराने लगी है।
हालांकि, इस अकेलेपन को दूर करने के लिए देश में कई अनोखे कैफे खोले जा रहे हैं, जिन्हें 'कडल कैफे' कहा जाता है।
यहां लोग भोजन करते-करते वेट्रेस को गले लगा सकते हैं और उनकी आखों में देख सकते हैं।
टोक्यो
पैसों के बदले ग्राहकों को मिलता है वेट्रेस संग झपकी लेने का मौका
टोक्यो में ऐसा ही एक कैफे मौजूद है, जिसका नाम है सोइनेया कैफे। इस कैफे में आ कर ग्राहक पैसों के बदले वेट्रेस से बात-चीत कर सकते हैं, उन्हें गले लगा सकते हैं और उनके साथ लेटकर झपकी ले सकते हैं।
अगर आपको वेट्रेस के साथ 20 मिनट की झपकी लेनी है, तो आपको 1,648 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, पूरे 10 घंटे की झपकी लेने के लिए आपको 27,467 रुपये का भुगतान करना होता है।
सेवाएं
महिला कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं सख्त नियम
अगर ग्राहक 549 रुपये और खर्च करते हैं, तो वे वेट्रेस की गोद में अपना सिर रख सकते हैं या 3 मिनट तक उसके साथ लिपट सकते हैं।
इसी कीमत पर वेट्रेस ग्राहक की आखों में देखती हैं और प्यार से उनकी पीठ थपथपाती हैं।
हालांकि, ऐसे कैफे में अपनी महिला कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सख्त नियम बनाए जाते हैं, जिनमें उनके बालों को छूने या किसी अन्य सीमा को पार करने पर प्रतिबंध शामिल होता है।
ग्राहक
आखिर क्यों खोले जा रहे हैं ऐसे कैफे?
ऐसे कैफे का उद्देश्य ग्राहकों को बिना झिझक के किसी के साथ बात-चीत करने और सोने का अवसर प्रदान करना है।
कैफे के ग्राहक इनौए ने कहा, "जब मैं असल जिंदगी में लड़कियों से बात करता हूं, तो मुझे घबराहट होती है। भले ही वे मुस्कुराती हों, लेकिन मुझे लगता है कि वे मन-ही-मन मेरी बुराई कर रही होंगी।"
हालांकि, जब इनौए कैफे की वेट्रेस से मिले, तो वह आराम से उनसे बात कर पाए और उन्हें खुशी महसूस हुई।
सोशल मीडिया
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे कैफे की तारीफ
इस अनोखे कैफे की सेवाओं की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसके बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
कुछ लोग इसकी सराहना करते हुए इसका समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं।
एक व्यक्ति ने कहा, "किसी प्यारी लड़की को गले लगाने से सब कुछ ठीक नहीं हो सकता, लेकिन यह जीवन की चुनौतियों का सामना करने की ऊर्जा देता है।"